राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के MDSU में कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रसंघ चुनाव पर ग्रहण - एमडीएसयू

अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रसंघ चुनावों पर ग्रहण लग गया है जिसके विरोध में छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया.

MDSU के छात्र संघ चुनाव

By

Published : Aug 12, 2019, 3:01 PM IST

अजमेर. जिले के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति की गैर मौजूदगी का असर छात्र संघ चुनाव पर भी नजर आने लगा है. जहां राज्य सरकार ने प्रदेश में राजकीय कॉलेजों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी है.

पढ़ें- राजस्थान में है बेनजीर भुट्टो की पुश्तैनी हवेली...सैकड़ों वर्ष बाद भी बनी हुई है मजबूत

तो वहीं एक और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में यदि सरकार की ओर से जारी शेड्यूल के तहत चुनाव हुए तो रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति आखिर कौन करेगा. जिसे लेकर छात्र संघ नेताओं ने अपनी नाराजगी को जारी करना शुरू कर दिया है. और जल्दी सरकार को इस मामले पर ध्यान देने की चेतावनी दे डाली है.

पढ़ें- आजादी 'काले पानी' से : राजस्थान ही नहीं पंजाब में भी नासूर बन चुका है 'काला जहर'...देखें ग्राउंड रिपोर्ट


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में कोई फैसला नहीं होता तो सभी छात्र नेता एक साथ आकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे. रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति भी कुलपति ही कर सकता है. हालांकि यह काम अमूमन डील डीएसडब्ल्यू ही देखते हैं. लेकिन, पहले बकायदा कुलपति इसकी घोषणा करता है. लेकिन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति वर्किंग में नहीं है. इसलिए आप रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति आखिर कौन करेगा यह चिंता का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details