अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी 1 फरवरी से आंदोलनरत होकर धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती में शेष 1,000 रिक्त पदों के लिए आयोग वेटिंग लिस्ट जारी करें. राजस्थान लोकसेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 में रिक्त रहे 1,000 पदों के लिए अभ्यर्थी रिशफल परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर किया अर्धनग्न प्रदर्शन अपनी मांग को लेकर जयपुर, अजमेर कई चक्कर लगाने के बाद अभ्यर्थी 1 फरवरी से आरपीएससी के नजदीक अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठे हैं. शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार और आयोग अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने की कोशिश की.
पढ़ें-अजमेर: मादक पदार्थ तस्करों से संलिप्त पर होगी सख्त कार्रवाई, अधिकारियों संग हुई बैठक
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. वरन अभ्यर्थी विरोध स्वरूप सोमवार से भूख हड़ताल भी करेंगे. अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती में 1,000 पद रिक्त है. विभाग की ओर से आयोग को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है. बावजूद इसके आयोग वेटिंग लिस्ट नहीं निकाल रहा है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को काफी उम्मीद है कि आयोग की ओर से रिशफल परिणाम जारी होने पर उन्हें बेरोजगारी के दंश से मुक्ति मिलेगी.