अजमेर.सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र नेताओं की ओर से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए छात्र नेता राजेश चौधरी ने बताया कि उनकी 7 सूत्री मांगों में छात्र हितों को लेकर काफी समस्याएं हैं जिनको लेकर प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा गया है.
चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था सहित हेलमेट रखने की सुविधा, क्लास रूम की साफ-सफाई, जर्जर भवन के पुनर्निर्माण पीसी और किसी के लिए सुविधा केंद्र खोलने की मांग भी शामिल है. इसके अलावा राजेश चौधरी ने कॉलेज के बाद छात्रों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे धक्का-मुक्की की है और उन्हें कॉलेज से निकालने की भी धमकी दी है जबकि वो पूरी तरह से अनुशासन का पालन कर रहे थे. उन्होंने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रचार प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा है.