राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : 7 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन, की ये मांगे - Samrat Prithviraj Chauhan Government College

अजमेर में सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि छात्र हितों को लेकर काफी समस्याएं हैं. जिनके निस्तारण की मांग की गई है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Samrat Prithviraj Chauhan Government College
7 सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 5, 2021, 7:55 PM IST

अजमेर.सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र नेताओं की ओर से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए छात्र नेता राजेश चौधरी ने बताया कि उनकी 7 सूत्री मांगों में छात्र हितों को लेकर काफी समस्याएं हैं जिनको लेकर प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा गया है.

चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था सहित हेलमेट रखने की सुविधा, क्लास रूम की साफ-सफाई, जर्जर भवन के पुनर्निर्माण पीसी और किसी के लिए सुविधा केंद्र खोलने की मांग भी शामिल है. इसके अलावा राजेश चौधरी ने कॉलेज के बाद छात्रों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे धक्का-मुक्की की है और उन्हें कॉलेज से निकालने की भी धमकी दी है जबकि वो पूरी तरह से अनुशासन का पालन कर रहे थे. उन्होंने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रचार प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें-पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग

मांगों को नहीं किया गया पूरा तो होगा आंदोलन

छात्र नेता राजेश चौधरी ने कहा कि अगर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन पर उतर जाएंगे जिसके जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी. लगातार महाविद्यालय में बच्चों की सुविधा को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं है. अब ऐसे में उन्होंने 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देकर जल्द ही मांग पूरी करने का निवेदन प्राचार्य से किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details