अजमेर. मसूदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. साथ ही शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकाल दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए स्कूल प्राचार्य सत्यनारायण शर्मा को शिक्षा विभाग के आदेश से एपीओ किया गया है. परिजनों का आरोप है कि प्राचार्य ने छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी दी थी. परिजनों ने छात्र की हत्या का शक जताया है. बता दें कि छात्र का शव बरसाती पानी से भरी खान में मिला है. छात्र दो दिन से घर से लापता (Missing student body found in mine) है.
छात्र का शव बरसाती पानी से भरी खान में मिलने से परिजनों के साथ बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया और शिक्षकों को कक्षाओं से बाहर निकाल दिया. परिजनों का आरोप है कि छात्र आर्यन पंडित को प्राचार्य ने धमकाया. वहीं, एक छात्रा के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इधर प्राचार्य सीताराम शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य को एपीओ कर दिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आर्यन 2 दिन से घर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने मसूदा थाने में 2 दिन पहले दर्ज करवाई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें:बंद पड़ी कोटा स्टोन खदान के पानी में डूबा युवक, 24 घंटे बाद शव बाहर निकाला गया
लड़की के परिजन ने की थी प्राचार्य से छेड़छाड़ की शिकायत : मसूदा थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि 2 दिन पहले छात्र आर्यन पंडित के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया था. परिजनों का आरोप है कि आर्यन को डराया धमकाया गया. वहीं, आर्यन की हत्या का भी शक परिजनों ने जाहिर किया है. प्रारंभिक तौर पर आर्यन की मौत डूबने से हुई मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले 17 वर्षीय आर्यन ने स्कूल की ही एक छात्रा से छेड़छाड़ की थी. उस पर छात्रा से इंस्टाग्राम आईडी देने का दबाव बना परेशान करने का आरोप था. इस बात की तस्दीक अन्य छात्राओं ने भी की है. पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को आर्यन के परेशान करने की बात बताई थी. इस बार परिजनों ने आर्यन की शिकायत प्राचार्य से की थी. आर्यन के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर भी मारपीट करने और हत्या करने का शक जताया.
पढ़ें:जयपुर: बाइक समेत पानी के गड्ढे में मिला शव, तौकते तूफान में बहने का अंदेशा
जांच के बाद जोड़ी जाएंगी मुकदमे में अन्य धाराएं :ब्यावर सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील मेहरड़ा ने बताया कि 8 सितंबर को परिजनों ने मसूदा थाने में आर्यन की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में परिजनों ने बताया था कि आर्यन स्कूल से वापस घर नहीं लौटा. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्यन का शव खनन क्षेत्र में बरसाती पानी के एक बड़े गड्ढे में है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. परिजनों ने जो भी आशंका व्यक्त की है उसके अनुसार आगामी जांच की दिशा तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले से ही गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है. ऐसे में जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके अनुसार अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी. मौके पर जमा पानी का टाइट टेस्ट भी करवाया गया है.