राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सहायक कर्मचारियों का 9वें दिन भी धरना जारी, मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सहायक कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भी धरने पर रहे. कर्मचारियों ने विरोध करते हुए नौंवें दिन भी 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे भूख हड़ताल करेंगे.

Support staff protest
सहायक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2020, 7:31 PM IST

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सहायक कर्मचारी नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे. अस्पताल परिसर में लगातार उनके द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. लगातार वह प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन है कि उनकी सुधि नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल करेंगे.

सहायक कर्मचारियों का 9वें दिन भी धरना जारी

जवाहरलाल नेहरू के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने कहां की लगातार अस्पताल अधीक्षक द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया गया है लेकिन उन्हें लिखित में किसी तरह का कोई भी पत्र नहीं सौंपा गया है तो वहीं उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लिखित में आदेश प्राप्त नहीं होते तब तक वह अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे लगातार 2 घंटे के कार्य बहिष्कार करने के बाद भी अब तक अस्पताल प्रशासन को अपने कर्मचारियों को लेकर कोई भी चिंता नहीं है.

यह भी पढ़ें:मीणा छात्र कल्याण समिति ने मंत्री भाया के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला

वहीं, बुधवार को भी वह 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि नाही अस्पताल प्रशासन और ना ही राजस्थान सरकार के चिकित्सा राज्य मंत्री के खिलाफ लगातार विरोध किया जा रहा है लेकिन अब तक सहायक कर्मचारियों की शुद्ध किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details