राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 का धरना 9वें भी जारी, रिशफल वेटिंग सूची जारी करने की मांग - रिशफल वेटिंग सूची जारी करने की मांग

अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सामने दिया जा अभ्यार्थियों का धरना 9वें दिन भी जारी है. जहां अभ्यार्थियों की मांग है कि जब यह सामान भर्ती परीक्षा है, तो इसके नियम भी समान होनी चाहिए. ऐसे में आरपीएससी को बाकी विषयों किसी रिशफल और वेटिंग लिस्ट भी जारी कर देनी चाहिए, लेकिन आयोग डीओबी संकलन का हवाला देकर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Students strike in Ajmer, अजमेर में अभ्यार्थियों का धरना
अजमेर में अभ्यार्थियों का धरना

By

Published : Feb 9, 2021, 7:50 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सामने मंगलवार को अभ्यार्थियों की ओर से दिए जा रहे धरने का 9वां दिन था. धरने के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यार्थी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरपीएससी की ओर से सामाजिक विज्ञान विषय का रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. बाकी विषयों की रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की जा रही है.

अजमेर में अभ्यार्थियों का धरना

अभ्यार्थियों की मांग है कि जब यह सामान भर्ती परीक्षा है, तो इसके नियम भी समान होनी चाहिए. ऐसे में आरपीएससी को बाकी विषयों किसी रिशफल और वेटिंग लिस्ट भी जारी कर देनी चाहिए, लेकिन आयोग डीओबी संकलन का हवाला देकर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में इस तरह के किसी भी नियम का कहीं उल्लेख नहीं है.

पढ़ेंःसदन में सरकार को घेरने के लिए हर दिन BJP तय करेगी मुद्दा...बैठक से फिर दूर रहीं राजे

ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग बाकी सभी विषयों की भी रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करें. अन्यथा अभ्यर्थियों की ओर से किया जा रहा यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details