अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सामने मंगलवार को अभ्यार्थियों की ओर से दिए जा रहे धरने का 9वां दिन था. धरने के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यार्थी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरपीएससी की ओर से सामाजिक विज्ञान विषय का रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. बाकी विषयों की रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की जा रही है.
अभ्यार्थियों की मांग है कि जब यह सामान भर्ती परीक्षा है, तो इसके नियम भी समान होनी चाहिए. ऐसे में आरपीएससी को बाकी विषयों किसी रिशफल और वेटिंग लिस्ट भी जारी कर देनी चाहिए, लेकिन आयोग डीओबी संकलन का हवाला देकर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में इस तरह के किसी भी नियम का कहीं उल्लेख नहीं है.