राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन - अजमेर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

अजमेर में सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील की गई.

अजमेर में सड़क सुरक्षा माह, Ajmer hindi news
अजमेर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

By

Published : Jan 22, 2021, 4:08 PM IST

अजमेर. देशभर में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान (National Road Safety month) चला जा रहा है. इस अभियान के तहत आम जनता और यात्रियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

अजमेर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

यातायात विभाग अजमेर की ओर से शुक्रवार को आनासागर चौपाटी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को ट्रैफिक नियम की जानकारी साझा की गई. जिससे कि वे ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं. जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके. इस मौके पर अजमेर यातायात उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें.अजमेरः ऋण देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, कई गिरफ्तार

लगातार किया जा रहा है लोगों को जागरूक

ट्रैफिक डिप्टी पार्थ शर्मा ने बताया कि अजमेर में सड़क सुरक्षा माह के तहत लगातार ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट कोई भी व्यक्ति वाहन ना चलाएं. इसके अलावा नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने ना दिया जाए. जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि लगातार ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details