राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: हलवाई और शराब की दुकान में सेल्समैन को बंधक बनाकर चोरी

अजमेर में अलवर गेट थाना इलाके में मंगलवार को एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे 35 कार्टून सहित 50 हजार नकदी उड़ा ले गए. इसके साथ ही दूसरी घटना में एक हलवाई की दुकान पर चोरों ने हमला बोलते हुए 3500 से 4 हजार रुपए उड़ा ले गए. फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

अजमेर समाचार, ajmer news
सेल्समैन को बंधक बनाकर चोरी

By

Published : Aug 11, 2020, 11:57 PM IST

अजमेर.जिले में अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित श्रीनगर रोड पर नारेली गांव के समीप एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने सेल्समैन को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि हाईवे पर बनी शराब की दुकान पर खुलेआम सेल्समैन को बंधक बनाकर 35 अंग्रेजी शराब के कार्टून सहित 50 हजार की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

दुकान के सेल्समैन भरत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह रात को दुकान बंद करने के बाद दुकान के बाहर ही सो रहा था. तभी अचानक देर रात 3 बजे लगभग तीन युवक दुकान पर आए और उसे उठाकर डरा धमका कर दुकान में बंधक बना दिया और दुकान में पड़े शराब के सभी कार्टून गाड़ी में डालकर ले गए. हालांकि, आसपास किसी भी तरह के सीसीटीवी कैमरे मौजूद नहीं है, जिसके कारण अब तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें-डूंगरपुर: डेढ़ लाख रुपए की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

चोरी की वारदात से जो लोग शराब की दुकान पर पहुंचे थे. उन्होंने इस सेल्समैन को बंधक बनाकर उससे दुकान की चाबियां छीन ली और शराब की दुकान में प्रवेश कर गए, जहां रखी गोदाम में शराब की बोतलों को उठाकर अपने साथ ले गए, जिस पर पीड़ित भरत सिंह द्वारा अलवर गेट थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

आदर्श नगर थाना क्षेत्र में भी हलवाई की दुकान पर चोरी

वहीं, दूसरा मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हलवाई की दुकान पर चोरों ने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया. खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके गल्ले में रखे लगभग 35 सौ से 4 हजार रुपए उड़ा ले गए. हालांकि, दुकान में प्रवेश करते हुए 2 चोर सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर नजर आ रहे हैं, जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details