अजमेर. जिले में 19 वर्ष बाद मोइनिया इस्लामिया स्कूल के नजदीक इंदिरा गांधी स्मारक पर प्रतिमा का अनावरण सोमवार को हो गया. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रिमोट से प्रतिमा का अनावरण किया. 19 वर्षों बाद स्मारक पर शहरवासियों को पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को अब देखने का मौका मिला है.
बता दें कि 19 वर्ष पहले तत्कालीन यूआईटी चेयरमैन श्रीगोपाल बाहेती ने इंदिरा गांधी स्मारक का निर्माण करवाया था, लेकिन स्मारक पर मूर्ति नहीं लगाई जा सकी. करीब 17 वर्षों तक मूर्ति यूआईटी में और फिर जवाहर रंग मंच में रही. इतने अंतराल में भी अजमेर के कांग्रेसी मूर्ति का अनावरण नहीं करवा सके, जबकि इस लंबे अर्से में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भी अजमेर दौरे हुए.
पढ़ें-विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक, Gate नंबर 6 पर पहुंचे प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सक
2 वर्ष पहले ही शहर अध्यक्ष विजय जैन ने अजमेर विकास प्राधिकरण से मूर्ति को मुक्त करवाया और स्मारक पर लगवा दिया, लेकिन मूर्ति का अनावरण नहीं हो सका. आखिर 19 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के हाथों से मूर्ति का अनावरण हुआ. स्थानीय कांग्रेसियों में इसको लेकर खुशी है. इससे पहले तक इंदिरा गांधी स्मारक पर भित्ति चित्र पर ही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती और पुण्यतिथि अजमेर के कांग्रेसी मनाते आ रहे थे.