अजमेर.जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ कर्मचारियों ने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर काला दिवस मनाया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि घोषणा पत्र अनुसार कर्मचारियों के हित में कोई परिणाम नहीं निकले हैं, बल्कि राज्य कर्मचारियों की सरकार ने अनदेखी की है.
राज्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मनाया काला दिवस बता दें कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा है. साथ ही काला दिवस मना रहे कर्मचारियों ने सरकार से द्विपक्षीय वार्ता की भी मांग की है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने राज्य कर्मचारियों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और ना ही सरकार ने कोई ठोस कदम कर्मचारी वर्ग के लिए उठाकर उन्हें लाभ पहुंचाया है. जबकि कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश और जिला स्तर पर ध्यान आकर्षण करने के लिए कई बार जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भिजवाए है.
महासंघ के जिला सचिव गुलाब सिंह भाटी ने कहा कि सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो पंचायत चुनाव में कर्मचारी सरकार को हार का स्वाद चखाएंगे. महासंघ के अध्यक्ष कांति शर्मा ने बताया कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने कर्मचारियों को भरोसे मैं लिया था और अब सरकार के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की सुध नहीं ली है. शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार ने सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है.