राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पाई कैमरा पहनकर अजमेर ट्रैफिक पुलिस होगी हाई टैक

जिले में पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को स्पाई कैमरा युक्त हेलमेट दिए गए हैं. शहर में रैली प्रदर्शन के दौरान होने वाले उपद्रव से निपटने के लिए इन हाईटेक स्पाई कैमरों का उपयोग किया जाएगा. पुलिस अधिकारी और जवानों पर ड्युटी में लापरवाही करने के आरोपों से छुटकारा मिलेगा.

फिक पुलिस अब स्पाई कैमरा वाले हेलमेट पहनकर होगा तैनात

By

Published : Aug 1, 2019, 10:25 AM IST

अजमेर. जिले में पुलिस बल को हाईटेक बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को स्पाई कैमरा युक्त हेलमेट दिए गए हैं.जिला पुलिस शहर में रैली प्रदर्शन के दौरान होने वाले उपद्रव से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा .इन स्पाई कैमरायुक्त हेलमेट ट्रायल के लिए यातायात पुलिस को दिए गये है.

स्पाई कैमरे युक्त होगी अजमेर ट्रैफिक पुलिस

बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने पिछले साल भारत बंद के समय प्रदेश भर में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधिकारियों को स्पाई कैमरा देने का निर्णय लिया था. ऐसी स्थिति से निपटने में स्पाई कैमरा युक्त हेलमेट मददगार साबित होगा.साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कैमरा हेलमेट के होने से पुलिस अधिकारी और जवानों पर लगने वाले आरोपों से निजात मिल सकेगी.

पढें.अजमेर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सदस्यता अभियान और वार्ड उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रैली विरोध प्रदर्शन और वीआईपी यात्रा के दौरान पुलिस हेलमेट के जरिए संदिग्धों पर नजर रखा जा सकेगा. वहीं यातायात पुलिस पर कार्रवाई के दौरान प्रदर्शन और रैली में हमेशा पुलिस पर आरोप लगते रहे हैं.

पढ़ें.अजमेर के इस परिवार को देख सारे सरकारी दावे फेल नजर आते हैं...20 साल से झेल रहा गरीबी का दंश

गौरतलब है कि ऐसे स्पाई कैमरा युक्त हेलमेट होने से पुलिस जवान सजगता से ड्यूटी में तैनात रहेंगे. वहीं घटना के दौरान कैमरे की रिकॉर्डिंग सबूत के काम आएगीं. पुलिस मुख्यालय में स्पाई कैमरों की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा.

पढें.अजमेरः टैक्स बढ़ोतरी को लेकर निजी बस संचालक हड़ताल पर, यात्री परेशान

पुलिस मुख्यालय से मिले सपाई कैमरायुक्त हेलमेट को ट्रायल के लिए यातायात पुलिस को दिए गए हैं. यह ट्रॉयल सफल होने पर पुलिस महकमे में अन्य पुलिसकर्मियों को भी ऐसे हाईटेक स्पाई-कैमरे दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details