अजमेर.चाइना में पैर पसारने वाला खतरनाक कोरोना वायरस राजस्थान के अजमेर जिले में भी अब धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. दो दिनों के भीतर कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध अब तक अजमेर जिले में मिल चुके हैं. तीनों ही संदिग्ध अजमेर जिले के किशनगढ़ के बताए जा रहे हैं. जिन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध दंपत्ति बता दें कि हनीमून मनाने किशनगढ़ के पति-पत्नी चाइना गए थे, जो 28 तारीख को किशनगढ़ में लौटे. इस दौरान उन्होंने कहीं भी जांच नहीं करवाई और ना ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उन तक पहुंच पाई. नवविवाहित दंपत्ति को सर्दी जुकाम की जानकारी मिलते ही उन्होंने अस्पताल में इलाज करवाया. उन्होंने बताया कि वह चाइना से ही लौटे हैं, इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है, जहां दोनों का ही उपचार जारी है.
ये पढेंः 'कोरोना' को लेकर श्रम मंत्री का विवादित बयान, कहा- अलवर कोई चारागाह नहीं, जो लोगों को यहां शिफ्ट किया जा रहा
कोरोना वायरस ज्यादा नहीं फेल पाए जिसको लेकर भी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. इसके साथ ही आम जनता से लगातार अपील की जा रही है, कि वह चाइना से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखने के साथ ही सर्दी जुखाम और अन्य बीमारियों की जांच नजदीकी चिकित्सालय में करवाएं. जिससे कि खतरनाक बीमारी का पता लगाया जा सके. इसके अलावा कोरोना वायरस की जानकारी और जन जागरूकता के लिए पेम्पलेट और अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की तैयारी की जा रही है.
ये पढ़ें- केरल में कोरोना वायरस का दूसरा मामला आया सामने, रोकथाम के प्रयास तेज
साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग चाइना के गुआन के आसपास से आने वाले पर्यटक पर विशेष रूप से निगरानी पर रख रही है. उन्हें हिदायत भी दिया जा रहा है, कि वह अपनी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. जिससे कि उन्हें तमाम उपचार दिया जा सके और अन्य लोगों को इस वायरस से भी बचाया जा सके.