पुष्कर (अजमेर).दीपावली के पहले धनतेरस पर यूं तो देश भर के बाजारों में खरीदारी का माहौल होता है. पर दुनिया से इतर साल में केवल एक दिन पुष्कर स्थित जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में ब्रह्मा जी के द्वारपाल भगवान कुबेर की धनतेरस के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
शुक्रवार को मंदिर की अस्थाई प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर के कपाट खोले गए. पंडितों ने शुभ महूर्त में भगवान कुबेर की आरती उतारकर देश में खुशहाली और सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी. इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान कुबेर का अभिषेक भी किया गया. पूर्व की प्रबंधन समिति से जुड़े अरुण पाराशर ने बताया कि सदियों से यह मान्यता रही है कि जगत पिता ब्रह्मा के द्वारपाल कुबेर घर में अन्न-धन की बारिश करते हैं. इसी मान्यता के चलते धनतेरस के अवसर पर साल में एक बार भगवान कुबेर का आव्हान कर देश में धन और लक्ष्मी की मनोकामना की जाती है.