अजमेर.केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को राहत देने के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है. इसके तहत अब अजमेर में भी पश्चिम बंगाल के जायरीनों के साथ ही यहां बसे अन्य प्रवासियों और श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजवाने के लिए कोशिश की जा रही है.
वहीं, अजमेर से भी विशेष ट्रेन के संचालन की संभावनाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और राजस्थान पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर शनिवार को रेलवे स्टेशन पर क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह और जीआरपी थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को देखा. हालांकि अजमेर से स्पेशल ट्रेन कब रवाना होगी, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.