अजमेर.जिले के भिनाय पंचायत समिति की पडंगा ग्राम पंचायत में दो भाइयों ने मिलकर विकास की वो इबारत लिख दी है, जो उन धनी लोगों के लिए नजीर बन गई है. जिनके पास दौलत तो है, लेकिन जनकल्याण के लिए वे उसका सदुपयोग नहीं करते. दोनों सगे भाइयों ने बिना किसी सरकारी मदद के स्वयं के खर्चे से पडंगा गांव को स्मार्ट विलेज बना दिया.
करीब 20 साल पहले की बात है. एक जैन परिवार पडंगा गांव से जयपुर के विराटनगर कस्बे में रहने को चला गया. सुनील जैन और बालचंद जैन इस परिवार का ही हिस्सा हैं. दोनों को गांव से इतना लगाव था कि विराटनगर चले जाने के बाद भी वे अपने गांव के बारे में ही सोचा करते थे. लेकिन परिस्थितियां बदली और व्यवसाय में व्यस्त होने के कारण दोनों की यह सोच एक सपना बन कर रह गई.
एक भाई बना सरपंच
शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ग्राम पंचायत के चुनाव में ग्रामीणों ने एक भाई सुनील जैन को सरपंच का चुनाव लड़ने का आग्रह किया. सुनील को ग्रामीणों की यह राय काफी पसंद आई, लेकिन उनके 3 बच्चे थे. इस वजह से वो चुनाव नहीं लड़ सकते थे, इसलिए उन्होंने अपने भाई बालचंद को एक शर्त के साथ सरपंच का चुनाव लड़ने की सहमति दे दी. शर्त यह थी कि गांववालों को सरपंच, उपसरपंच और सभी पंचों को निर्विरोध ही चुनना होगा.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: महज डेढ़ किमी दूर है माही का अथाह पानी, लेकिन फिर भी बूंद-बूंद के लिए तरस रहा यह गांव
ग्रामीणों ने शर्त मान ली और जिले में एक मात्र पडंगा ग्राम पंचायत ही ऐसी रही, जिसमें पूरे जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुनाव जीते. सरपंच बनने के बाद बालचंद जैन और भाई सुनील जैन ने गांव के लिए कुछ करने की सपने को जैसे पंख लग गए.
भाइयोंने बदली गांव की सूरत
- गांव में सड़क, पानी, बिजली और नालियां जैसी मूलभूत सुविधा बिना किसी सरकारी मदद के खुद के खर्चे पर ही ग्रमीणों के लिए बनवाई.
- गांव की सड़क महज 7 किलोमीटर चौड़ी थी. जिसे और चौड़ा करवाया गया.
- बीसलपुर की पाइप लाइन गांव में थी, लेकिन ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना ना पड़े. इसके लिए घर-घर नल लगवाएं.
- गांव में बिजली के खंभे थे, लेकिन स्ट्रीट लाइट स्वयं के खर्चे से लगवाई.
- जल आपूर्ति के लिए एक दर्जन हैंडपंप और 3 ट्यूबवेल भी खुदवाए.
- गांव के लोगों को ठंडा पानी पिलाने के लिए 3 वाटर कूलर भी गांव में अलग-अलग जगहों पर लगवाएं.
ग्रामीण बताते हैं कि सालों से अटके जिन कामों के लिए सरकारी मदद का इंतजार था. वह कार्य बिना सरकारी मदद के दोनों भाइयों ने पूरे कर दिए. गांव में पेयजल की बहुत बड़ी समस्या थी. लेकिन दोनों भाइयों ने समस्या को ही जड़ से मिटा दिया. गांव की हरियाली, स्वच्छता, सार्वजनिक श्मशान को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. गांव में विभिन्न समाज के टूटे-फूटे पड़े मंदिरों को जीर्णोद्धार करवाया.