अजमेर.क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई. कोरोना गाइडलाइन की वजह से प्रार्थना सभाओं को मध्यरात्रि की वजह शाम 7 बजे ही आयोजित किया गया. इसमें सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं ने चर्चों में भाग लिया.
प्रार्थना के दौरान सभी ने फेस मास्क लगाई हुए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता नजर आया. सेंट एन्सलम के बिशप ने प्रार्थना के बाद सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. साथ ही हिदायत भी दी कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हमेशा की तरह कोई भी न तो एक दूसरे को गले लगाए और न ही हाथ मिलाए. बिशप ने बताया कि इस बार महामारी के कारण लोगों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उससे जल्द ही निजात के लिए भी विशेष प्रार्थना की गई.
पढ़ें:जयपुर: कोरोना गाइडलाइंस के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का जन्म उत्सव