राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: 2 इनामी अपराधियों को खिलाई जेल की हवा, पेंडिंग केसों का किया निस्तारण - crime news of ajmer

अजमेर पुलिस के साल 2019 में कई कारनामें सामने आए. पुलिस ने साल 2018 के मुकाबले 2019 में दो हजार से अधिक अपराधिक मामले दर्ज किए और दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार भी किया. वहीं करीब 2 हजार पेंडिंग मामलों के निस्तारण के साथ-साथ कई चर्चित कांड को भी उजागर किया.

ajmer crime report  crime news of ajmer  special-news-of-crime
जिला पुलिस ने जारी किया साल भर का क्राइम रिपोर्ट

By

Published : Jan 3, 2020, 1:53 PM IST

अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस ने इस साल 2001 से 2018 तक 65 मामले लंबित थे. इनके सहित बीते साल के 2 हजार मामलों का निस्तारण किया. वहीं प्रदेश में 25 इनामी कुख्यात अपराधियों में से अजमेर पुलिस ने दो अपराधियों मौखम सिंह और धन सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

शक्ति टीम का गठन...

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सहित अपराध पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था, जिसमें महिला पुलिसकर्मी को स्कूटी प्रदान की गई है. शक्ति टीम ने अब तक करीब 783 मामलों में कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: जहां अपराधियों पर लगा लगाम, वहीं महिला अत्याचार का बढ़ा ग्राफ

सीसीटीएनएस पर होगा काम...

पुलिस ने अपराध, अपराधी ट्रैकिंग और नेटवर्क प्रणाली पर कामकाज शुरू कर दिया है, जिसमें 11 हजार 517 केस कम्प्यूटरीकृत हो चुके हैं. प्रत्येक अधिकारी और थानों में अनिवार्य रूप से इसी प्रणाली पर कार्य होगा. वहीं केस डायरी का संधारण भी इसमें किया जाएगा.

जिला पुलिस ने जारी किया साल भर का क्राइम रिपोर्ट

जिला पुलिस द्वारा खोले गए चर्चित केस का आंकड़ा...

  • फरवरी में मनी एक्सचेंजर मनीष पॉल चंदन की हत्या की गई थी, जुलाई में पुलिस ने हत्याकांड में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • दरगाह परिसर में अपरहण बच्ची के अपहरण की घटना को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया.
  • सिविल लाइंस इलाके में बीएसएनएल की 35 लाख की केबल चुराने वाले गिरोह को यूपी से किया गिरफ्तार.
  • एनडीपीएस के तहत 720 किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा.
  • नसीराबाद ब्यावर में 30 लाख के क्रिकेट सट्टा पर हुई कार्रवाई.
  • जैन धर्मावलंबियों के गुफा मंदिर चोरी का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश.
  • नसीराबाद में गांधी जी की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी की गिरफ्तारी.

इन मामलों में हुआ इस्तगासा पेश...

  • शराब को लेकर 743
  • जुआ को लेकर 964
  • शस्त्र को लेकर 149
  • एनडीपीएस को लेकर 99
  • गोला और बारूद को लेकर 14
  • पाबंधी और धारा को लेकर 151-12 हजार 568
  • सीआरपीसी में 1 हजार 883
  • पुलिस एक्ट में 13 हजार 785

पॉस्को दुष्कर्म मामले में...

  • पंजीकृत मामले- 251
  • चालान- 127
  • फर्जी शिकायत- 97

चोरी के मामले...

  • साल 2018 में दर्ज मामले 146
  • साल 2019 में दर्ज मामले 220
  • माल बरामदगी- 47 प्रतिशत

फैक्ट फाइल (आईपीसी) से संबंधित...

साल 2018 में

  • 6 हजार 631 मामले दर्ज
  • अन्य मामले- 3 हजार 370
  • कुल दर्ज मामले- 10 हजार 001

साल 2019 में

  • 8 हजार 962 मामले दर्ज
  • अन्य मामले 3 हजार 443
  • कुल दर्ज मामले-12 हजार 405

ABOUT THE AUTHOR

...view details