अजमेर. शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम के अधीन आने वाले सार्वजनिक बगीचों में ग्रीन वेस्ट से खाद बनाने के लिए विशेष कचरा संग्रहण पात्र लगाए गए हैं. जिनकी खासियत यह होगी कि इसमें पार्क से निकलने वाले पेड़ों के पत्ते और घासफूस को विभिन्न परतों में जमा करते हुए इनमें गुड़ और दही का मिश्रण भी किया जाएगा. निर्धारित अवधि के बाद यह खाद में परिवर्तित हो जाएगा. इस प्रकार एक पात्र में 400 किलोग्राम पत्ते आदि से करीब 160 किलोग्राम खाद बनाई जा सकेगी.
अजमेर के बगीचों में लगाए गए विशेष कचरा संग्रहण पात्र पढ़े.कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान
इस दौरान निगम कार्यालय परिसर स्थित गार्डन में नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने प्लांट में ऑफिस से एकत्रित सूखी पत्तियां और ग्रीन वेस्ट डालकर प्लांट की शुरुआत की. इससे कार्यालय में गार्डन के लिए ऑर्गेनिक जैविक खाद भी बनाई जाएगी. इसके उपरांत उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फिट लंबाई 4 फीट चौड़ाई और 2 फीट ऊंचे खाद्य के प्लांट में 400 किलो वेस्ट डालने पर 160 किलो खाद का निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़े.NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
बता दें कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में आदर्श नगर सुभाष उद्यान में नगर निगम गार्डन में यह प्लांट लगाया गया है. जहां से सूखे कचरे से खाद कंपोस्ट करने के लिए इस प्लांट को लगाया गया है, जिससे लोगों को अपने ही गार्डन में खाद्य के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा. खाद्य वहीं बन सकेगी. इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता, कमिश्नर खुशाल यादव, पार्षद सुनील केंद्र, सहित राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे.