अजमेर.जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया. इसके अलावा सभी थाना अधिकारी और डिप्टी जिला पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में मौजूद रहे. नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों से बातचीत की और एक दूसरे से परिचय लिया.
वहीं पदभार ग्रहण करते समय मीडिया वार्ता के दौरान नए पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि वह झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक थे. जहां से उनका तबादला अजमेर कर दिया गया. अजमेर से उनका नाता बहुत पुराना है. साल 2007-08 के दौरान वह अजमेर ग्रामीण के एडिशनल एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं. हालांकि, कार्यकाल कम समय का ही रहा, परंतु उनका लगाव अजमेर से काफी रहा है.