राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: नए SP जगदीश शर्मा ने संभाला पदभार, कहा- अपराध पर लगाएंगे लगाम, जवानों के वेलफेयर के लिए किए जाएंगे कार्य - अधिकारियों का तबादला

बीते दिन गुरुवार (7 जनवरी) को अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने पदभार ग्रहण किया. वहीं गुरुवार को ही अजमेर के पूर्व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के सीकर तबादला हो जाने के कारण पद रिक्त हो गया था, जिस पर तत्काल ही नए पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया.

ajmer hindi news, SP जगदीश शर्मा ने संभाला पदभार, अपराध पर लगाएंगे लगाम, Transfer of officers, To curb crime, अधिकारियों का तबादला, अपराध पर लगाएंगे लगाम
नए SP जगदीश शर्मा ने संभाला पदभार

By

Published : Jan 8, 2021, 6:53 AM IST

अजमेर.जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया. इसके अलावा सभी थाना अधिकारी और डिप्टी जिला पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में मौजूद रहे. नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों से बातचीत की और एक दूसरे से परिचय लिया.

नए SP जगदीश शर्मा ने संभाला पदभार

वहीं पदभार ग्रहण करते समय मीडिया वार्ता के दौरान नए पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि वह झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक थे. जहां से उनका तबादला अजमेर कर दिया गया. अजमेर से उनका नाता बहुत पुराना है. साल 2007-08 के दौरान वह अजमेर ग्रामीण के एडिशनल एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं. हालांकि, कार्यकाल कम समय का ही रहा, परंतु उनका लगाव अजमेर से काफी रहा है.

यह भी पढ़ें:पाली के नए पुलिस अधीक्षक रावत ने किया पदभार ग्रहण

धार्मिक नगरी है अजमेर

अजमेर एक धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अपना एक विशेष स्थान रखता है. हमारा मकसद पूरी पुलिस फोर्स को साथ लेकर चलना और अपराध नियंत्रण करना रहेगा. हमारी आमजन में अब भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत रहेंगे. हम प्रयास करेंगे की किसी घटना को करने से पहले ही अपराधियों को पकड़ लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details