अजमेर. शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार स्वास्थ्य विभाग टीम की कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में मंगलवार को विभाग ने सोन पापड़ी की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में सोन पापड़ी बनाने की सामग्री बरामद की है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर देख फैक्ट्री मालिक राजेंद्र गहलोत और कर्मचारी मौके से फरार हो गए. इसके बाद टीम ने सोन पापड़ी की फैक्ट्री को सीज कर दिया. वहीं जब यह कार्रवाई हुई उस दौरान दर्शन फैक्टरी पर ना तो मालिक और ना ही कोई कर्मचारी मौजूद मिला. हालांकि टीम के अधिकारी सोन पापड़ी में किसी भी तरह की मिलावट से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं.
पढ़ेंःजोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम जब मंगलवार को तोपदड़ा पहुंची, तो उन्हें एक दुकान पर सोन पापड़ी के डिब्बों पर किसी तरह की तारीख अंकित नहीं मिली. उन्होंने फैक्ट्री का पता किया, जिसके बाद फैक्टरी पहुंचे, तो उन्हें वहां मालिक राजेंद्र गहलोत नहीं मिले और न ही कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद था. राजेंद्र गहलोत को फोन करके बुलाया गया, लेकिन उसने किसी की मृत्यु होने का बहाना बना दिया. जिसके बाद विभाग ने फैक्ट्री को सीज कर दिया.