अजमेर. अजमेर के तोपबड़ा इलाके में रहने वाली सुशीला चौहान के लिए शिक्षक पद से उनकी सेवानिवृत्ति का (Retired teacher farewell on helicopter in Ajmer) दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया. अमेरिका में एक कंपनी में इंजीनियर बेटे ने अजमेर आकर अपनी शिक्षक मां को सेवानिवृत्ति लेने के बाद अपने घर के समीप तोपदड़ा स्कूल के खेल मैदान तक हेलीकॉप्टर में लेकर आया. मां के प्रति बेटे का यह प्रेम देखने वालों का दिल भर आया.
मां ने कहा था पोती आएगी तो किशनगढ़ से हैलीकॉप्टर में लाऊंगीःतोपबड़ा निवासी योगेश चौहान अमेरिका में एक कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत है. योगेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 14 साल से अमेरिका में ही रह रहा है. योगेश चौहान की मां सुशीला चौहान चोपड़ा स्कूल के समीप रहती है. पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्र में केसरपुरा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शनिवार को उन्होंने सेवानिवृत्ति ली.
33 वर्ष की शिक्षक पद पर उत्कृष्ट सेवा सुशीला चौहान ने दी है. इस विशेष दिन को हमेशा के लिए उनके बेटे योगेश चौहान ने यादगार बना दिया. स्कूल से सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षिका सुशीला देवी को घर ले जाने के लिए स्कूल के खेल मैदान पर हेलीकॉप्टर खड़ा मिला. दरअसल अपनी शिक्षक मां सुशीला चौहान के सेवानिवृत्ति पर अमेरिका से परिवार के साथ योगेश चौहान 4 दिन पहले ही अजमेर आया था. यहां पहुंचते ही योगेश चौहान ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर के लिए परमिशन ले ली. योगेश चौहान बताते हैं कि 2 वर्ष पहले उनके घर में बेटी ने जन्म लिया था. सुशीला चौहान अपनी पोती से नहीं मिल पाई थी. हालांकि फोन पर वह अक्सर कहा करती थी कि जब उनकी पोती भारत आएगी तब किशनगढ़ एयरपोर्ट से वह अपनी पोती को हेलीकॉप्टर में अजमेर लेकर आएंगी. बस तब से ही मन में ठान लिया था कि मां की सेवानिवृत्ति पर उन्हें हेलीकॉप्टर से अजमेर लेकर आना है.
पढ़ें. Groom Brought Bride by Helipcopter : यहां पहली बार कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल के लिए हुई विदा...
मेरे पास नहीं है कोई शब्दः सुशीला चौहान ने बताया कि योगेश चौहान अमेरिका में जॉब करता है. बेटे की चाहत थी कि वह मुझे केसरपुरा मेरी स्कूल से अजमेर हेलीकॉप्टर में लेकर आए. यह उसने कर दिखाया. इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे बेटे ने मेरी इच्छा पूरी की. मेरी इच्छा पोती को हेलीकॉप्टर में लाने की थी, लेकिन मेरे बेटे ने मुझे हेलीकॉप्टर में सैर करवा दी. मां के प्रति बेटे का प्रेम देखकर लोगों का दिल भर आया. मां को हेलीकॉप्टर के जरिए बेटा अपने घर के समीप तोपदड़ा स्कूल के खेल मैदान पहुंचा. यहां भी लोगों का तांता लगा रहा. मां के प्रति बेटे के प्यार को देख कर लोग गदगद होते हुए नजर आए.