राजस्थान

rajasthan

अजमेर में लॉकडाउन के 52वें दिन मिली राहत, बाजारों में आवश्यक शर्तों के साथ खुली कुछ दुकानें

By

Published : May 14, 2020, 12:38 PM IST

अजमेर में लॉकडाउन के 52वें दिन बाजारों में कुछ दुकानें खुली तो लोगों और व्यापारियों ने राहत महसूस की. जिला पुलिस ने भी मुख्य मार्गों से बैरिकेट्स हटा दिया हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना ना करना पड़े. बताया जा रहा है कि कर्फ्यू क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर आवश्यक शर्तों के साथ दुकानें खुल सकेंगी.

अजमेर में खुली दुकानें, Ajmer News
अजमेर के बाजारों में कुछ दुकानें खुली

अजमेर. कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है और कुछ दिनों बाद 18 मई से चौथा चरण भी शुरू होने वाला है. वहीं, लॉकडाउन के 52वें दिन राजस्थान सरकार ने लोगों को काफी राहत दी है. अजमेर में कुछ दुकान खुलने से बाजारों में कुछ चहल-पहल नजर आई.

अजमेर के बाजारों में कुछ दुकानें खुली

अजमेर के स्टेशन रोड से गांधी भवन चौराहा तक, कचहरी रोड पर, जीपीओ से खाइलेंड मार्केट, आगरा गेट से सुभाष उद्यान तक, रामगंज रोड और आदर्श नगर रोड पर दुकानें खुल चुकी हैं. इससे अब शहर में कुछ चहल-पहल नजर आने लगी है. दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी. इसके बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिला पुलिस ने भी मुख्य मार्गों से बैरिकेट्स हटा लिए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें:लॉकडाउन में भी करोड़पति बना आवासन मण्डल, 23 सम्पत्तियां बेचकर मिला 3 करोड़ 65 लाख का राजस्व

बताया जा रहा है कि कर्फ्यू क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर आवश्यक शर्तों के साथ दुकानें खुल सकेंगी. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में भी बदलाव किया गया है. जिस तरह से कर्फ्यू क्षेत्र को बढ़ाया गया था, अब उसको गली मोहल्ले तक ही सीमित कर दिया गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना ना करना पड़े.

वहीं, चिकित्सा विभाग द्वारा ये बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी हुई है. लगातार मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. ऐसे में कुछ व्यापारियों को राहत देने का निर्णय सरकार ने किया है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सबसे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था, इसके बाद हुए लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई थी. इसके आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से व्यापारी भी काफी परेशान थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details