अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सहायक आचार्य (काॅलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है. आवंटित रोल नंबर 138089 से 138232 तक के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन हुआ है.
आयोग के मुताबिक इन रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन पहले आवंटित परीक्षा केंद्र के स्थान पर परीक्षा केंद्र 08-0132, कपूर पब्लिक स्कूल, गली नंबर 1, रामपुरा बस्ती, लालगढ, तहसील-बीकानेर में किया जाएगा. बाकी 480 अभ्यर्थियों (रोल नं. 137609 से 138088 तक) का परीक्षा केंद्र वही रहेगा. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को इस संबंध में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है.