अजमेर.ख्वाजा की नगरी में जो भी आता है, वो यहां से सोहन हलवा जरूर लेकर जाता है. अजमेर का सोहन हलवा है ही इतना स्वादिष्ट कि आप इसकी तरफ खींचे चले जाते हैं. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले हर जायरीन को तबर्रुक के रूप में खादीम सोहन हलवा भेंट करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद हलवा विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
प्रदेश भर में लॉकडाउन के बाद धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था. उसी के तहत अभी तक ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है. वहीं दरगाह क्षेत्र के आसपास सोहन हलवे की लगभग 70 से 80 दुकानें संचालित है. यहां की अधिकतर दुकानें बंद हैं. जो दुकानें खुली भी हैं, उन दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है.
हलवे की खासियत ऐसी कि देश-विदेश तक में डिमांड
खादिम एसएफ हशन चिश्ती ने जानकारी देते हुए कहा कि दरगाह क्षेत्र के आसपास के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है. अजमेर से देश और विदेश में जगह-जगह सोहन हलवा की डिमांड रहती है. इस हलवे की खासियत ये है कि यह लगभग 3 से 4 महीने तक खराब नहीं होता. इसके कारण दरगाह शरीफ में आने वाले जायरीनों को प्रसाद के रूप में हलवा भेंट किया जाता है. जिसे वे आसानी से दूर-दूर तक ले जाते हैं.
बादशाह अकबर को पसंद था सोहन हलवा
सोहन हलवा एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है. जिसे मैदा, दूध और ड्राई फ्रूट्स के साथ तैयार किया जाता है. आमतौर पर इसे गोल आकार का बनाया जाता है. बताया जाता है कि मुगल बादशाह अकबर के समय में भी सोहन हलवा उतना ही पसंद किया जाता था जितना कि आज किया जाता है. जानकार लोग तो ये भी कहते हैं कि बादशाह अकबर को सोहन हलवा बेहद पसंद था. जिसे वो लंबी दूरी की यात्रा पर साथ लेकर जाया करते थे.