अजमेर. राजस्थान के जेलों में खुलेआम मोबाइल का प्रयोग कर अपराध का नेटवर्क संचालित करने की खबरें अब आम हो चुकी है. इन खबरों को रोकने के लिए अब राजस्थान पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत एसओजी के डीआईजी शरद कविराज मंगलवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने सेंट्रल जेल और हाई सिक्योरिटी जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
साथ ही यहां लगे जैमर के संबंध में भी जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि उनके साथ डीओआईटी के अधिकारियों की सहायता से तकनीकी का सहारा लेकर जैमर की फ्रीक्वेंसी को भी बढ़ाया जाएगा, जिससे कि 4 जी और 5 जी में भी काम नहीं कर सके. जेल को और सुरक्षित बनाने के लिए भी इस दौरान चर्चा की गई. बता दें कि 2 दिन पहले ही भरतपुर जेल के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पास अत्याधुनिक एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया था.