अजमेर.सोमवार को नसीराबाद के बाघसुरी गांव में रहने वाले सांप ने डस लिया. जिसे अचेत अवस्था में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई वीरमराम गांव की ही क्वालिटी फॉर्म में काम कर रहा था, इस दौरान उसे सर्प ने काट लिया. ग्रामीणों ने सांप को मार दिया.
अजमेरः युवक को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती - ajmer
अजमेर के नसीराबाद के एक गांव में सांप ने एक युवक को डस लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सांप को मार दिया. घायल युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. अभी वो खतरे से बाहर है.
युवक को सर्प ने काटा
वीरमराम काम कर रहा था तभी 5 से 7 फुट काला कोबरा निकल कर आ गया. उसने वीरम को पांव में डस लिया, जिसके चलते वह अचेत होकर वहीं गिर गया. अन्य मजदूरों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
ग्रामीणों व मरीज के परिजनों ने कोबरा को मार दिया और उसे जेएलएन अस्पताल ले आए. फिलहाल घायल वीरमराम की स्थिति सही बताई जा रही है.