अजमेर. राजस्थान में पाली जिले के सेंदड़ा में तस्करों ने युवक को गोली मार दी. 4 घंटे की मशक्कत के बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर सीने से गोली निकाली. जानकारी के मुताबिक अफीम तस्करों की गोली का शिकार हुआ युवक पाली जिले के रायपुर कस्बे के समीप (Smugglers Shot the Young Man in Pali) चितार गांव का निवासी ओम प्रकाश है. ओम प्रकाश शराब ठेकेदार सोहनलाल के यहां रेड पार्टी में काम करता था.
मंगलवार रात को सेंदड़ा से गिर रोड जा रही एक जीप पर उसे शक हुआ. रेड पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ओम प्रकाश ने तस्करों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से जीप में सवार एक तस्कर ने गोलियां बरसा दी, जिसमें से एक गोली ओम प्रकाश के वाहन के पहिए में लगी है. जबकि दूसरी गोली ओम प्रकाश के बाएं कंधे को चीरती हुई दिल के पास से निकल गई.
गंभीर हालत में ओम प्रकाश को मंगलवार देर रात अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बुधवार अल सुबह डॉ. उमेश सिंह परिहार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद ओम प्रकाश के सीने से गोली बाहर निकाल ली. चिकित्सकों के मुताबिक बंदूक की गोली से ओम प्रकाश के फेफड़े बच गए, जिस कारण उसकी जान बच गई.