अजमेर.कोरोना का असर साफ तौर पर हर पर्व में देखने को मिल रहा है. ऐसे में भाई दूज के त्योहार पर भी यह खौफ लोगों में देखा जा रहा है. जहां मुंबई से एक बहन अपने भाई को तिलक लगाने के लिए निजी कार से पहुंची और भाई की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर उसे भेंट किया.
मुंबई में रहने वाली हर्षा धारीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हर बार वह ट्रेन से भाई को तिलक लगाने के लिए अजमेर पहुंचती है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण वह निजी कार से अजमेर आए और अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु के लिए कामना की है. साथ ही भाई और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी उपहार स्वरूप उन्हें भेंट किया.