राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाई दूज पर इस बार जेल में बंद भाइयों को रक्षा सूत्र क्यों नहीं बांध पाई बहनें? - अजमेर में भाई दूज का त्योहार

भाई दूज के त्योहार पर अजमेर केंद्रीय कारागार में बंद भाइयों से मिलने आई बहनों को निराशा हाथ लगी है. क्योंकि कोरोना के चलते इस बार जेल प्रशासन एंट्री नहीं दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के आदेश हैं कि जेल में बाहरी लोगों और सामान के प्रवेश पर रोक रहे. जिसके चलते कई बहनों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

bhai dooj 2020,  ajmer news
भाई दूज पर कोरोना का प्रभाव

By

Published : Nov 16, 2020, 4:20 PM IST

अजमेर. भाई दूज के पावन पर्व पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज का पर्व धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है. हर साल जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें रक्षा सूत्र बांधनें जाती हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र नहीं बांध सकी. अजमेर केंद्रीय कारागार के बाहर ऐसी कई बहनों को जेल प्रशासन ने ना तो अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.

भाई दूज पर कोरोना का प्रभाव

क्यों नहीं दी गई एंट्री

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते इस बार सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था कि जेलों में बाहरी सामान पर रोक रहेगी. इसके साथ ही कैदियों से बाहरी लोगों से मुलाकात पर भी रोक है. जिसके चलते भाई दूज पर कैदियों से मिलने आई बहनों को एंट्री देने से रोक दिया गया. इसके साथ ही राजस्थान सरकार की तरफ से भी जेलों में बाहरी लोगों को एंट्री नहीं देने का आदेश जारी किया गया था.

पढ़ें:भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व भाई दूज आज, जानिए यमराज से उनकी बहन ने क्या लिया वचन?

बहनों ने कहा नहीं थी आदेश की जानकारी

भाई दूज के त्योहार पर कई बहनें अपने कैदी भाइयों से मिलने और उनको रक्षा सूत्र बांधन के लिए अजमेर केंद्रीय कारागार गई. लेकिन अधिकारियों ने कोरोना का हवाला देते हुए उन्हें मिलने से रोक दिया गया. कई महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी. भाई दूज के पावन पर्व पर भाइयों से नहीं मिल सकने के कारण कई बहनें उदास नजर आई.

भाई दूज की पौराणिक मान्यता

पौराणिक कथाओं के अनुसार यम देवता आज ही के दिन अपनी बहन यमुना के घर गए थे. यमुना ने अपने भाई यम को लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया और तिलक लगाकर हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा था. उसी दिन से इस त्योहार को घर-घर में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details