राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सिंधी संतों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, PM Relief Fund के दिया 1 लाख 11 हजार 11 रुपए का चेक

अजमेर में सिंधी संतों ने कोरोना महामारी में जनहित के लिए 1 लाख 11 हजार 11 रुपए पीएम रिलीफ फंड के लिए दिए है. संत कंवर राम जयंती के उपलक्ष्य में अजय नगर उदासीन आश्रम के संत ईश्वर मनोहर सहित अन्य संतों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राशि का चेक सौंपा.

Sindhi saints,  अजमेर में कोरोना वायरस, ajmer news,  rajasthan news,  पीएम रिलीफ फंड,  कोरोना महामारी में मदद,  अजमेर के सिंधी संत
मदद के लिए बढ़ाए हाथ

By

Published : Apr 14, 2020, 2:25 PM IST

अजमेर.जिले में संत कंवर राम की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय हिंदू संत समाज ट्रस्ट ने कोरोना महामारी में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है. उनकी ओर से देश और दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से फैल रही बीमारी से छुटकारा पाने की प्रार्थना के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार 11 रुपए का चेक तुलसी पत्र के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा को सौंपा है.

PM Relief Fund के दिया 1 लाख 11 हजार 11 रुपए का चेक

संत ईश्वर मनोहर उदासीन ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, भीलवाड़ा के हरी सेवा धाम के महंत संताखदास की प्रेरणा से संत कंवर राम की जयंती पर यह पुनीत कार्य जनहित के लिए किया गया है. साथ ही बताया कि लॉकडाउन के तहत घरों में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों तक संतों की ओर से राशन सामग्री सब्जियां 26 मार्च से नियमित सेवा के रूप में दी जा रही है.

पढ़ेंःलॉकडाउन: अवैध शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, 70 लीटर देसी शराब जब्त

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का लोग पालन करें और खुद को सुरक्षित कर परिवार, समाज और देश को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करे. सन्त ईश्वर मनोहर उदासीन और आश्रम के महंत रूप दास उदासीन के साथ सेवा धारी महेंद्र कुमार तीर्थणी, सेवानिवृत्त एडीएम सुरेश चंद्र, नरेंद्र बसराणी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details