अजमेर.11 करोड़ रुपए की नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस ने नशा कारोबार के मास्टरमाइंड श्याम सुंदर मूंदड़ा को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल कर ली थी. इसी कड़ी में बुधवार को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने विमला मार्केट स्थित मूंदड़ा की दुकान विनायक एजेंसी को खोलकर उसकी तलाशी ली. दुकान को पुलिस ने कुछ दिन पहले सीज कर दिया था.
यह भी पढ़ें:अजमेर में 11 करोड़ की नकली दवा बरामद, कोरोना काल में नशीली दवाई की खेप पर बड़ी कार्रवाई
क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया, 24 मई और 1 जून को रामगंज और अलवर गेट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए की नशीली दवाओं की खेप पकड़ी थी. इन दोनों कार्रवाई में श्याम सुंदर मूंदड़ा के मास्टरमाइंड होने की बात सामने आई थी. इसी कड़ी में 1 जून को मूंदड़ा के विमला मार्केट स्थित प्रतिष्ठान विनायक एजेंसी को भी सीज कर दिया गया था.
दवा एजेंसी को पुलिस ने खंगाला गौरतलब है, विनायक एजेंसी श्याम सुंदर मूंदड़ा के भाई लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा के नाम पर है. इसलिए बुधवार को पुलिस ने लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, पुलिस और ड्रग कंट्रोलर डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मौजूदगी में विनायक एजेंसी को खोलकर तलाशी ली. पुलिस और ड्रग कंट्रोलर डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से ली गई तलाशी के दौरान दुकान में किसी तरह एनडीपीएस घटक वाली दवाएं नहीं पाई गई. बाकी जो दवाई दुकान में पाई गई है, वह नशे की श्रेणी में नहीं आती है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन कर रही है.