अजमेर.जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और कनिका तिवारी ने हाजिरी दी. यूनिट ने मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए दरगाह में दुआ की. तीर्थ नगरी पुष्कर में पिछले एक माह से बॉलीवुड फिल्म मन्नू की मन्नू की शादी की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग पूरी होने पर फिल्म की पूरी यूनिट अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अभिनेत्री कनिका तिवारी के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचे.
यहां उन्होंने पवित्र मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. साथ ही शूटिंग पूरी होने के लिए भी ख्वाजा साहब का शुकराना अदा किया. खादिम सैयद कमाल मोहम्मद, सैयद नजर मोहम्मद, सैयद अजहर मोहम्मद ने फिल्म यूनिट को दरगाह जियारत करवाकर तबर्रुक भेंट किया.