राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : श्रेयस तलपड़े और फिल्म यूनिट ने मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए ख्वाजा साहब से मांगी दुआ - मन्नू की मुन्नी की शादी

अजमेर में रविवार को अभिनेता श्रेयस तलपड़े और कनिका तिवारी ने फिल्म मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. इस दौरान अभिनेता और अभिनेत्री ने दरगाह में जियारत करवाकर तबर्रुक भेंट किया.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Khwaja Moinuddin Hasan Chishti
श्रेयस तलपड़े और फिल्म यूनिट ने मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए ख्वाजा साहब से मांगी दुआ

By

Published : Mar 14, 2021, 4:45 PM IST

अजमेर.जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और कनिका तिवारी ने हाजिरी दी. यूनिट ने मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए दरगाह में दुआ की. तीर्थ नगरी पुष्कर में पिछले एक माह से बॉलीवुड फिल्म मन्नू की मन्नू की शादी की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग पूरी होने पर फिल्म की पूरी यूनिट अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अभिनेत्री कनिका तिवारी के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचे.

श्रेयस तलपड़े और फिल्म यूनिट ने मन्नू की मुन्नी की शादी के लिए ख्वाजा साहब से मांगी दुआ

यहां उन्होंने पवित्र मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. साथ ही शूटिंग पूरी होने के लिए भी ख्वाजा साहब का शुकराना अदा किया. खादिम सैयद कमाल मोहम्मद, सैयद नजर मोहम्मद, सैयद अजहर मोहम्मद ने फिल्म यूनिट को दरगाह जियारत करवाकर तबर्रुक भेंट किया.

पढ़ें-अजमेर: आढ़त कम करने से गुस्साए व्यापारियों ने मंडियों में रखी हड़ताल, करोड़ों का व्यापार प्रभावित

वहीं, पूरी यूनिट लगभग एक घंटे तक दरगाह में रुके. काफी समय तक लोगों को मास्क लगा होने के कारण श्रेयस तलपडे की जानकारी नहीं मिली. लेकिन बाद में जब उन्होंने मास्क हटाया तो उनके शुभचिंतकों की भीड़ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी. प्रशंसकों ने पूरी टीम के साथ जमकर फोटो खिंचवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details