राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में नाइट कर्फ्यू..रात 8 बजे बंद हुए बाजार

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में अजमेर में भी जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान लगातार आमजन को इसकी पालना करने के निर्देश दे रहे हैं. जहां शहर में 8 बजते ही सभी बाजारों को बंद करा दिया गया.

अजमेर में नाइट कर्फ्यू से दुकान बंद, Shop closed due to night curfew in Ajmer
अजमेर में नाइट कर्फ्यू का नजारा

By

Published : Nov 22, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 12:58 PM IST

अजमेर.प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक बार फिर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिसको लेकर अजमेर में भी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने कमर कसते हुए अजमेर शहरवासियों से जारी गाइडलाइन की पालना करवाना शुरू किया. ऐसे में 7 बजे से ही बाजारों को बंद कराना शुरू कर दिया गया.

अजमेर में नाइट कर्फ्यू का नजारा

स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में माइक के जरिए बाजारों को बंद कराना शुरू किया गया. जिसके बाद रात 8 बजे तक शहर के सभी बाजारों को बंद करा दिया गया. कर्फ्यू की घोषणा के बाद स्थानीय पुलिस को जिला कलेक्टर द्वारा आदेश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में लोगों से कोरोना गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू की पालना करवाएं.

ईटीवी भारत ने जब बाजारों का दौरा किया, तो स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा बाजारों को बंद करा दिया गया था. बता दें कि रात 8 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रूप से जारी रहेगा. जिसमें किसी भी प्रकार की दुकानों को नहीं खोला जाएगा. केवल मात्र आवश्यक स्थान ही खोलने की अनुमति दी गई है. लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिसकी पालना के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप भी दौरा करते हुए सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

नाइट कर्फ्यू में दुकानें बंद

पढ़ें-पंचायत राज चुनाव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया प्रचार

कर्फ्यू में शादी समारोह को छूट

विवाह समारोह आयोजन पर कर्फ्यू में छूट दी गई है. जिसमें केवल मात्र 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे. शादी समारोह से सम्मिलित होने के बाद लोग इधर-उधर आ जा सकते हैं, उन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि विवाह समारोह में सम्मिलित होने वाले हलवाई, कैटरिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और डीजे साउंड से संबंधित लोगों को कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है. उन पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी.

Last Updated : Nov 23, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details