अजमेर.प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक बार फिर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिसको लेकर अजमेर में भी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने कमर कसते हुए अजमेर शहरवासियों से जारी गाइडलाइन की पालना करवाना शुरू किया. ऐसे में 7 बजे से ही बाजारों को बंद कराना शुरू कर दिया गया.
स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में माइक के जरिए बाजारों को बंद कराना शुरू किया गया. जिसके बाद रात 8 बजे तक शहर के सभी बाजारों को बंद करा दिया गया. कर्फ्यू की घोषणा के बाद स्थानीय पुलिस को जिला कलेक्टर द्वारा आदेश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में लोगों से कोरोना गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू की पालना करवाएं.
ईटीवी भारत ने जब बाजारों का दौरा किया, तो स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा बाजारों को बंद करा दिया गया था. बता दें कि रात 8 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रूप से जारी रहेगा. जिसमें किसी भी प्रकार की दुकानों को नहीं खोला जाएगा. केवल मात्र आवश्यक स्थान ही खोलने की अनुमति दी गई है. लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिसकी पालना के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप भी दौरा करते हुए सड़कों पर नजर आ रहे हैं.