अजमेर. अजमेर की सेंट्रल जेल में बंदियों की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद अब आमजन को भी सस्ती दर पर खरीद कर ले जा सकेंगे. वैशाली नगर अर्बन हाट में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने 'आशाएं द जेल शॉप' का विधिवत शुभारंभ किया. दुकान में बंदियों की ओर से निर्मित दरी कारपेट फिनायल पोछा व अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए.
जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर के कारागार में सश्रम कारावास की सजा भुगत रहे बंदियों के जरिए आमजन के जीवन में काम आने वाले उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं अजमेर सेंट्रल जेल में भी बंदी कारपेट, दरिया, फिनायल, पोछा व मास्क का निर्माण भी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में जेल में बने उत्पाद प्रदेश की अन्य जिलों में भी बेचकर इस्तेमाल किए जाते रहे हैं, लेकिन पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत ने जेल में बने उत्पाद को आमजन को सस्ती दर पर मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-आयकर विभाग लिखी कार में बैठे 4 संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा