राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल के कैदी बेचेंगे घरेलू उपयोग का सामान...दुकान का किया गया उद्घाटन - Home use goods

अजमेर सेंट्रल जेल के कैदियों की दुकान शुरू हुई है. कैदियों की इस दुकान का शुक्रवार को सेंट्रल जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी और स्मार्ट सिटी परियोजना के डायरेक्टर अवनीश शर्मा ने उद्घाटन किया. इस दुकान में कैदी घरेलू उपयोग का सामान बेचेंगे.

Ajmer News,  central jail, कैदियों की दुकान
अजमेर में शुरू हुई कैदियों की दुकान

By

Published : Nov 13, 2020, 5:21 PM IST

अजमेर. जिले में कैदियों की दुकान शुरू हुई है. कैदियों की दुकान के बारे सुनकर भले ही हैरानी पड़ जाए, लेकिन यह सच है. अजमेर में कैदी दुकान चला रहे हैं और शहरवासियों को उत्तम क्वालिटी का मसाला और अन्य उत्पाद बाजार से आधी कीमत पर प्रदान कर रहे हैं. कैदियों की इस दुकान का शुक्रवार को सेंट्रल जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी और स्मार्ट सिटी परियोजना के डायरेक्टर अवनीश शर्मा ने उद्घाटन किया.

अजमेर में शुरू हुई कैदियों की दुकान

पढ़ें:मास्क की अनिवार्यता को समझाने के लिए अजमेर पुलिस ने निकाला मार्च

जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि जेल में बंद कैदी फिर से समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और उनमें समाज के लिए अच्छे विचार उत्पन्न हों. इसके मद्देनजर जेल की उद्योगशाला में तैयार होने वाले मसाले, फिनायल, फर्नीचर और दरी पट्टी सहित अन्य सामानों की दुकान जेल के बाहर खोली गई है. इसका उद्घाटन आमजन के लिए किया गया है.

पढ़ें:जयपुर में मेडिकल टूरिज्म हब बनाने के लिए 20 स्थान किए गए चिन्हित

गौरतलब है कि पहले जेल में तैयार सामान को जेल में ही काम में लिया जाता था. लेकिन, डीजी राजीव दासोत ने ऐसे सामान को आमजन को कम कीमत में देकर कैदियों का सीधा जुड़ाव करवाने के लिए निर्देश दिए थे. इसी के तहत ये दुकान शुरू की गई है. शहरवासी यहां आकर शुद्ध मसाले, फिनायल और फर्नीचर सहित अन्य सामान बाजार की आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. जेल अधीक्षक ने कहा कि ये दुकान जेल से अधिकृत लोग ही चलाएंगे, जिससे उन्हें यहीं रोजगार मिल सके. कहीं अन्य ना जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details