राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Alert: अजमेर दरगाह क्षेत्र में सभी प्रतिष्ठान बंद, लेकिन दरगाह में आवाजाही जारी - राजस्थान हिंदी समाचार

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लागू है. वहीं सरकार भी अपने स्तर पर इसके रोकथाम के प्रयास में जुटी हुई है. दूसरी ओर अजमेर के दरगाह क्षेत्र में हमेशा आवाजाही से संक्रमण का खतरा ना हो इसलिए बचाव के लिए क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें 2 दिन के लिए बंद रखी है. लेकिन बड़ी संख्या में लोग दरगाह परिसर में मौजूद मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे.

Shop closed due to corona virus in Ajmer
अजमेर में कोरोना वायरस से चलते दो दिन दुकानें बंद

By

Published : Mar 20, 2020, 2:53 PM IST

अजमेर.कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन और प्रशासन अपने प्रयास कर रहा है. वही जागरूक लोग भी अपने स्तर पर संक्रमण से बचने का प्रयास कर रहे है. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जायरीन के आने का सिलसिला जारी है. जबकि देशभर में तमाम धार्मिक स्थलों पर दर्शनों के लिए पाबंदी लगा दी गई है. बावजूद इसके दरगाह एवं आसपास क्षेत्र में जायरीन की आवाजाही हो रही है.

अजमेर में कोरोना वायरस से चलते दो दिन दुकानें बंद

पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

अजमेर में कोरोना संक्रमण के लिए बचाव के उपाय दरगाह में आकर फैल हो रहे है, जबकि 50 से ज्यादा एक स्थान पर लोगों के एकत्रित नहीं होने के निर्देश एवं धारा 144 तक सरकार लगा चुकी है. कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए दरगाह कमेटी एवं खादिमों की दोनों संस्थाओं ने जायरीन से दरगाह नहीं आने, दरगाह के दो दरवाजे ही खुले रखने एवं जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ने की अपील की थी. जुम्मे की नमाज से पहले तक अपील बेसर दिखाई दी. आम दिन की तरह ही दरगाह में जुम्मे की नमाज से पहले जायरीन की अवाहजाही रही.

पढ़ें:राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10

वहीं बड़ी संख्या में लोग दरगाह परिसर में मौजूद मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे. यहां सवाल आस्था का नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. लोगों ने बातचीत में संक्रमण के बचाव के बारे में तो बताया, लेकिन आस्था को आगे रखते हुए यह दलील भी दी कि जुमे की नमाज के बाद सब मिलकर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ करेंगे. दूसरी ओर दरगाह क्षेत्र में हमेशा आवाजाही से संक्रमण का खतरा ना हो इसलिए बचाव के लिए क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें 2 दिन के लिए बंद रखी है.

पढ़ें:COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

वहीं क्षेत्र में नगर निगम की टीमें आवश्यक रसायन का छिड़काव करने के साथ ही सफाई का पूरा ध्यान रखे हुए है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम चौधरी खुद मौके पर रसायन का छिड़काव एवं सफाई की मॉनिटरिंग कर रहे है. चौधरी ने बताया कि लोगों से बार बार अपील की जा रही है कि सड़कों पर कचरा ना फैलाये, कचरे को डस्ट बीन या नगर निगम के टीपर में ही डाले. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए दो दिन दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को भी पूरा सहयोग दिया जाएगा. जनहित में यदि आगे भी दुकाने बंद रखनी पड़ी तो एसोसिएशन के निर्देश पर वो भी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details