अजमेर.जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जयंती महोत्सव मंगलवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल मंदिर कैसरगंज में ब्राह्मी महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल बधाई गीत गाए. साथ ही भगवान आदिनाथ को चांदी के पालने में झुलाया. वहीं मंदिर में श्री अभिषेक आदिनाथ जिनेंद्र महा अर्चना की गई. जिसके साथ ही ध्वजारोहण कार्यक्रम भी किया गया.
जिसके बाद भगवान आदिनाथ की भव्य शोभायात्रा कैसरगंज जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाबू मोहल्ला, सेंट असलम स्कूल कैसरगंज, गोल चक्कर, आर्य समाज मार्ग, स्टेशन रोड, पान दरीबा आदिनाथ मार्ग लाल कोठी से बाजे वाली गली होते हुए पुनः केसरगंज जैन मंदिर पर समाप्त हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. शोभायात्रा में ढोल ,घोड़े, बग्गी और श्री जी की रथयात्रा शामिल रही.
पढ़ेंःतय समय पर ही होंगे जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के Election, स्वायत शासन विभाग कोर्ट जाने की कर रहा तैयारी
शोभायात्रा में जैन समाज के लोग काफी संख्या में नजर आए तो वहीं मंदिर में आदिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया. ब्रह्मचारिणी संगीता खुशबू दीदी ने धर्मसभा में आदिनाथ जयंती के संदर्भ में प्रवचन भी दिए.