राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः शीतला माता को चढ़ाया शीतल जल और लगाया ठंडा भोग - राजस्थान समाचार

अजमेर में प्राचीन शीतला माता मंदिर में शीतला माता का मेला शुरू हो चुका है. देर रात्रि से मंदिर में भोग लगाने के बाद से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़नी शुरू हो चुकी थी.

शीतला माता का मेला, Sheetla Mata Fair
शीतला माता का मेला

By

Published : Mar 16, 2020, 6:54 PM IST

अजमेर. सुभाष उद्यान के पास पुराने प्राइवेट बस स्टैंड स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में शीतला माता का मेला शुरू हो चुका है. जहां प्राचीन शीतला माता मंदिर में शीतला माता को जल चढ़ाकर भोग लगाने के लिए महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी.

शीतला माता को चढ़ाया शीतल जल और लगाया ठंडा भोग

महिलाओं ने कथा में पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए माता के प्रकोप से बचाने की मनोकामना की. वहीं देर रात्रि से मंदिर में भोग लगाने के बाद से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़नी शुरू हो चुकी थी. वहीं शीतला माता के मेले के चलते मंदिर परिसर के आसपास झूले, चाट पकौड़ी और खिलौने सहित कई अस्थाई दुकानें लग चुकी थी.

पढ़ेंःअलवर पंचायत चुनावः बानसूर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच चुनी गई नीता शर्मा

महिलाओं सहित शहर वासियों ने खरीददारी की और मेले का लुत्फ भी उठाया. शीतला मेले के दौरान कोरोना वायरस का खौफ भी दूर भागता हुआ नजर आया. वहीं मेले के दौरान पुलिस जाब्ता ने माता की पूजा करने के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखी. वहीं वहां से गुजरने वाले वाहन का मार्ग भी परिवर्तन कर दिया गया है.

बताया जाता है कि यह काफी प्राचीन मंदिर है, जिसकी लोड़ा परिवार की ओर से स्थापना की गई थी. जिसके बाद महिलाओं की ओर से शीतला सप्तमी पर यहां मेला भरता है. मेले के अलावा भी सभी समाज के लोग माता के मंदिर पर जल चढ़ाते हैं और अपनी आस्था को प्रकट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details