अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी की ओर से चादर पेश की गई. चादर लेकर नई दिल्ली से अफगानिस्तान दूतावास के वरिष्ठ राजनायिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पहुंचा था.
पढ़ें:अब सदन के भीतर वसुंधरा समर्थकों ने दिखाई एकजुटता, कटारिया-राठौड़ के खिलाफ फोड़ा लेटर बम
दरगाह में चादर पेश कर उसे निजाम गेट से कव्वालियों के साथ आस्ताना शरीफ तक ले जाया गया. अफगान राष्ट्रपति की तरफ से पहली बार उर्स के मौके पर चादर भेजी गई है, वहीं काले रंग के गिलाफ पर दरगाह का गुंबद शरीफ और 809वां उर्स मुबारक लिखा हुआ है.
ख्वाजा की दरगाह में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की चादर पेश पढ़ें:स्पेशल: एक बार फिर आबाद होने लगी 'शिक्षा नगरी', नई तकनीक के साथ कोचिंग और हॉस्टल तैयार
इस मौके पर अफगान राष्ट्रपति का संदेश भी पढ़कर बुलंद दरवाजे पर सुनाया गया. अफगान राष्ट्रपति ने अपने संदेश में सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही देश में अमन की दुआ मांगी है. साथ ही दुनिया में महामारी का खात्मे के लिए भी दुआ मांगी गई है.