अजमेर.देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत रविवार को पुष्कर पहुंची. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ कतार में खड़े होकर ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दर्शन के बाद सरोवर पर जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द करवाने की बात कही है. साथ ही ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के समय की अवधि बढ़ाने की भी बात कही.
मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर राष्ट्रीय धरोहर है. यह भारतीय पुरातत्व विभाग से मंदिर संरक्षित है. ऐसे में मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भारत सरकार और पुरातत्व विभाग से स्वीकृति मांगी गई थी. स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर जल्द ही मंदिर की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. मंत्री रावत ने बताया कि जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. विशेषकर इन दिनों बाबा रामदेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसे में मंदिर में दर्शन के लिए समय अवधि बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
पुष्कर पहुंची शकुंतला रावत उन्होंने बताया कि दिन के वक्त मंदिर खुला रहे और रात के समय भी दर्शन के समय में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं के आने और जाने का रास्ता अलग-अलग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. मंदिर में लगे पुलिस और गार्ड को भी हिदायत दी गई है कि वह श्रद्धालुओं से सख्ती न करें और उन्हें आराम से दर्शन करने दें. उन्होंने कहा कि जब श्रद्धालु आराम से दर्शन कर लेता है तो किसी तरह की भगदड़ नहीं मचती है.
पढ़ें. Sawan Somvar 2022 : देवस्थान विभाग ने 44 शिव मंदिरों में कराया रुद्राभिषेक, शकुंतला रावत ने इस मंदिर में किया जलाभिषेक
श्रद्धालुओं की कतार में आकर किए दर्शन :मंत्री शकुंतला रावत ने वीआईपी दर्शन करने के बजाए श्रद्धालुओं की कतार में ही आकर ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि आनंद सबके साथ ही आता है. वहीं मंदिर की व्यवस्थाओं को जायजा लिया. पुष्कर में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए भी स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.
वृद्धजन और दिव्यांग लोगों के लिए ब्रह्मा मंदिर में बनेगा रैम्प :शकुंतला रावत ने बताया कि ब्रह्मा मंदिर में कई वृद्धजन और दिव्यांग दर्शन के लिए नहीं आ पाते हैं. ऐसे में उनके लिए रैंप बनाने की व्यवस्था की जाएगी. ताकि वह व्हीलचेयर से मंदिर तक पहुंच जाएं और उन्हें भी दर्शन करने का मौका मिले. उन्होंने बताया कि इसके लिए देवस्थान विभाग ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने बताया कि हमें इसके लिए भारत सरकार से स्वीकृति लेनी पड़ती है.
ब्रह्मा मंदिर में महंत की खाली पड़ी गद्दी:मंत्री रावत ने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में वर्षों से खाली पड़ी महंत की गद्दी के सवाल पर कहा कि यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है. देश में प्रत्येक व्यक्ति में देवी देवताओं का वास माना गया है. सीएम अशोक गहलोत की सोच भी यही है कि हर प्राणी में ईश्वर है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने निशुल्क दवा योजना इंसानों के लिए ही नहीं पशुओं के लिए भी शुरू की है. चिरंजीवी योजना, पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन हो हर जगह ईश्वर विद्यमान है. महंत की गद्दी के लिए सभी से विचार-विमर्श करके सहमति के साथ जो निर्णय लिया जाएगा वही मान्य होगा.
पढ़ें.उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बीडा बोर्ड की ली बैठक, लंबित विकास कार्यों निपटाने के निर्देश दिए
पुष्कर के लिए टेंपल बोर्ड बनाने के सवाल पर कहा कि तीर्थ पुरोहित ब्रह्मा मंदिर के पुजारी और यहां के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों के अलावा स्थानीय प्रशासन से सलाह करके इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. रावत ने कहा कि सरकार की दबाव देकर काम करने की कोई मंशा नहीं है. यह जनता की सरकार है.
भीड़ में परेशान बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में बैठाया :ब्रह्मा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ होने से बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में बैठा कर उन्हे आगे छुड़वाया गया. मंत्री रावत ने कहा कि हर बुजुर्गों को अपने माता पिता की तरह समझना चाहिए. सभी को ऐसा सोचना चाहिए कि भीड़ में जो आगे बुजुर्ग चल रहे हैं वह आपके परिजन हैं. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को भीड़ में परेशानी और थकान हो रही थी. इसीलिए व्यवस्था करना मेरा फर्ज था. सेवा ही पहला धर्म और पहला कर्म होना चाहिए.