राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बारिश के बीच जर्जर मकान धराशायी, बाल-बाल बचे पड़ोसी - अजमेर में मकान धराशायी

अजमेर के शांति नगर मलुसर रोड पर एक जर्जर मकान धराशायी हो गया. इस दौरान पड़ोस की महिला बाल-बाल बच गई. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पड़ोस के तीन मकान प्रभावित हुए हैं.

house collapses in rain, house collapsed in Ajmer
जर्जर मकान हुआ धराशायी

By

Published : Jul 24, 2020, 10:16 PM IST

अजमेर. क्लॉक टावर थाना इलाके में स्थित शांति नगर मलुसर रोड पर शुक्रवार को जर्जर हालत में एक मकान धराशायी हो गया. मकान पड़ोसी के मकान पर गिरा, लेकिन पड़ोसी बाल-बाल बच गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप सा मच गया. मौके पर वार्ड पार्षद, नगर निगम की टीम और रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई.

जर्जर मकान हुआ धराशायी

वार्ड नंबर 14 के पार्षद चंद्रशेखर बालोटिया ने बताया कि मलुसर रोड पर विकास कॉलोनी में दुर्गा प्रसाद तंवर का मकान अचानक ढह गया. मकान का मलबा पड़ोसी संजय सुकरिया के मकान पर गिरने से उनके किचन की दो पट्टियां भी टूट गई और उनकी मां इस हादसे में बाल-बाल बच गई. पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान का मलबा आसपास के अन्य मकानों पर भी गिरा है, जिससे उन मकानों को भी नुकसान हुआ है.

पढ़ें-जयपुर के चाकसू में अमोनिया गैस से भरे टैंकर में रिसाव, प्रशासन में हड़कंप

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी लोग सुरक्षित हैं. नगर निगम को भी इसकी सूचना दे दी गई. जहां से नगर निगम का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. इसके अलावा उन्होंने अपने स्तर पर भी मजदूर लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है और मकान मालिक जिसका मकान धराशायी हुआ है. उसने भी मजदूर लगाए हैं.

बाल-बाल बची महिला

पड़ोसी संजय सुकारिया ने बताया कि दुर्गा प्रसाद का मकान लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हालत में पहुंच चुका था. इसके विषय में उन्होंने कई बार मकान की रिपेयर कराने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया. मकान में दुर्गा प्रसाद तंवर का लड़का विनोद तंवर भी रहा है. हालांकि वह भी इस घटना से सुरक्षित है, जबकि मकान पर मलबा गिरने से मकान की किचन में काम कर रही श्रीमती सुकरिया भी बाल बाल बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details