अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है, वहीं अजमेर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. इस दौरान ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भी लोगों की आवाजाही को पूर्णता बंद कर दिया गया है. शब-ए-बरात के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह में बैठकर दुआ करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही रहकर दिवंगत बुजुर्गों के लिए दुआएं की.
यह भी पढ़ें-अजमेर: लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद, IG और कलेक्टर निवास के पास शराब की दुकान से 1 लाख की चोरी
हालांकि शब-ए-बारात के मौके पर कब्रिस्तान, दरगाह और मस्जिदों के बाहर विशेष पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया था. लोगों ने दरगाह बाजार अंदर कोर्ट द्वारा ही सोमलपुर, खानपुरा, लोहाखान, गगवाना और अन्य इलाकों में घरों में ही रहकर मगफिरत दुआ की. साथ ही कोरोना से निजात दिलाने के लिए भी दुआ की.