राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ज्वेलरी शॉप से नौकर ने ही पार किए जेवरात, मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा

अजमेर में शनिवार को एक ज्वेलरी शॉप मालिक ने नौकर को सोने की चेन चुराते रंगे हाथों पकड़ा. मालिक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं रिपोर्ट में ज्वेलर ने अपने नौकर नील सोनी पर 14 सोने की चेन और 8 सोने की अंगूठियां चोरी करने का आरोप लगाया.

servant stolen in jeweler's shop, ज्वेलर की दुकान में नोकर ने किया चोरी
ज्वेलर की दुकान में नौकर ने की चोरी

By

Published : Jun 13, 2020, 7:41 PM IST

अजमेर. शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले एक नौकर ने मालिक से विश्वासघात कर दुकान से 14 सोने की चैन और 8 सोने की अंगूठियां चुरा ली. दुकान मालिक ने नौकर को सोने की चेन चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

ज्वेलर की दुकान में नौकर ने की चोरी

यह मामला अजमेर के नया बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की शॉप का है. पुलिस के मुताबिक नौकर नील सोनी पिछले 10 साल से उस ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था. थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि मालिक ने अपने नौकर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. मालिक का आरोप है कि आरोपी नील सोनी पहले भी चोरी कर चुका हैं.

पढ़ेंःभरतपुर: घरों से निकलने वाले लोग नहीं कर रहे नियमों की पालना, बिना मास्क लगाए घूमने वालों का काटा चालान

थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि ज्वेलर की दुकान का सारा हिसाब किताब भी आरोपी नील सोनी संभालता था. दुकानदार अपने माल की ऑडिट करवाने के बाद वास्तविक सोने के सामानों के वजन और कीमत की जानकारी पुलिस को देगा. ज्वेलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी नील सोनी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details