राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमीन पठान का बड़ा खुलासा : नाजिम सेवानिवृत IAS अशफाक करते थे महिलाकर्मी को परेशान, इसलिए मांगा इस्तीफा - Rajasthan Hindi News

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज (Dargah Khwaja Sahab) की दरगाह में प्रबंधन का काम देख रही दरगाह कमेटी के नाजिम सेवानिवृत्त आईएएस अशफाक हुसैन के इस्तीफे को लेकर मचे बवाल के बाद कमेटी सदर अमीन पठान ने इस्तीफे की वजह का खुलासा किया है. पठान ने बड़ा खुलासा करते हुए (Amin Pathan Chairman Dargah Committee) बताया कि कमेटी की एक महिलाकर्मी को नाजिम सोशल मीडिया पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहे थे, जिस कारण उनसे इस्तीफा लिया गया.

serious allegations on retired ias ashfaq
अमीन पठान का बड़ा खुलासा

By

Published : Dec 3, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:18 PM IST

अजमेर.दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने बताया कि (Amin Pathan Chairman Dargah Committee) दरगाह एवं स्कूल की बदनामी न हो, इस कारण मामले को पहले सार्वजनिक नहीं किया गया. नाजिम अशफाक हुसैन को केवल इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ लोग उनके इशारे पर कमेटी के दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए. धरने पर बैठे लोग कमेटी के कार्यकाल में 5 नाजिम के इस्तीफे दिए जाने का झूठा बयान दे रहे हैं.

इनके अलावा भी कुछ लोग कमेटी पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर कह रहे हैं कि नाजिम ने कमेटी को भ्रष्टाचार करने से रोका, इसलिए उनसे इस्तीफा मांगा गया. जबकि वास्तविकता यह है कि उनके कार्यकाल में तीन अशफाक हुसैन तीसरे नाजिम हैं. पहले नाजिम का कार्यकाल पूरा हो गया था. दूसरे नाजिम ने खुद ही सेहत का हवाला देकर मंत्रालय को इस्तीफा भेजा था. तीसरे नाजिम सेवानिवृत अशफाक हुसैन हैं. इनको शिकायत के आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.

क्या कहा कमेटी सदर अमीन पठान ने

पढ़ें :अजमेर: महिला चेन स्नेचिंग गिरोह की सरगना अंगूरी समेत गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

पठान ने बताया कि मई 2021 से नाजिम अशफाक हुसैन एक महिलाकर्मी को वाट्सएप पर बदनीयती से (serious allegations on retired ias ashfaq) परेशान कर रहे थे. महिलाकर्मी ने कमेटी को सबूत के साथ शिकायत की थी. इसके बाद नाजिम को मामले से अवगत करवाकर उनसे इस्तीफा मांगा गया था. कमेटी चाहती थी कि नाजिम इस्तीफा देकर चले जाएं. नाजिम अशफाक हुसैन के इशारे पर धरना दिलवाया गया, अर्नगल आरोप लगवाए गए, तब मजबूरी में नाजिम अशफाक हुसैन के इस्तीफे को सार्वजनिक करना पड़ा है. पठान ने यह भी कहा कि इस मामले में कमेटी कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details