अजमेर.दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने बताया कि (Amin Pathan Chairman Dargah Committee) दरगाह एवं स्कूल की बदनामी न हो, इस कारण मामले को पहले सार्वजनिक नहीं किया गया. नाजिम अशफाक हुसैन को केवल इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ लोग उनके इशारे पर कमेटी के दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए. धरने पर बैठे लोग कमेटी के कार्यकाल में 5 नाजिम के इस्तीफे दिए जाने का झूठा बयान दे रहे हैं.
इनके अलावा भी कुछ लोग कमेटी पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर कह रहे हैं कि नाजिम ने कमेटी को भ्रष्टाचार करने से रोका, इसलिए उनसे इस्तीफा मांगा गया. जबकि वास्तविकता यह है कि उनके कार्यकाल में तीन अशफाक हुसैन तीसरे नाजिम हैं. पहले नाजिम का कार्यकाल पूरा हो गया था. दूसरे नाजिम ने खुद ही सेहत का हवाला देकर मंत्रालय को इस्तीफा भेजा था. तीसरे नाजिम सेवानिवृत अशफाक हुसैन हैं. इनको शिकायत के आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.