राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे सीनियर सिटीजन सोसाइटी, अपनी बचत से दान किए 4 लाख 31 हजार रु. - अजमेर की खबर

कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को अजमेर के सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने 4 लाख 31 हजार का चेक पीएम केयर फंड के लिए सांसद भागीरथ चौधरी को सौंपा. बता दें कि अब तक सोसाइटी से जुड़े लोग जन सेवा के लिए कुल 7 लाख रुपये दे चुके है.

सीनियर सिटीजन ने दान किए पैसे, Senior Citizen Society donated money
सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने दान किए पैसे

By

Published : Jun 4, 2020, 6:56 PM IST

अजमेर.वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पूरा देश कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है. जिम्मेदार लोग कोरोना से बचाव में अपनी भूमिका निभा रहे है. वहीं कई भामाशाह इन विकट हालातों में मानव कल्याण के लिए सहयोग भी कर रहे है. अब इस जंग में जरुरतमंदों की मदद के लिए सीनियर सिटीजन भी आगे आए है.

अजमेर में कोविड 19 के खिलाफ जंग में सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने 4 लाख 31 हजार का चेक पीएम केयर फंड के लिए सांसद भागीरथ चौधरी को सौंपा. कार्य दायित्वों से मुक्त सीनियर सिटीजन ने कोरोना महामारी की जंग में पीएम केयर फंड के लिए अब तक 7 लाख रुपए दे चुके है.

सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने दान किए पैसे

पढ़ेंःपारिवारिक, डिपार्टमेंटल और राजनीतिक प्रेशर पुलिसकर्मियों को कमजोर बना देता हैः पूर्व आरपीएस अधिकारी

गुरुवार को सीनियर सिटीजन सोसाइटी के बैनर तले धोला भाटा क्षेत्र में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी की उपस्थिति में सीनियर सिटीजन सोसाइटी से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों ने 4 लाख 31 हजार का चेक पीएम केयर फंड के लिए सौंपा. कार्य दायित्वों से मुक्त सीनियर सिटीजन ने यह राशि अपनी पेंशन और सेविंग से जुटाई हैं.

सांसद भागीरथ चौधरी, स्वयं सीनियर सिटीजन सोसाइटी के आग्रह में पर पहुंचे और सम्मान के साथ उनसे चेक लिया. चौधरी ने कहा कि उम्र के ऐसे पड़ाव पर मानव कल्याण के लिए सीनियर सिटीजन ने जो जज्बा दिखाया है, वो सभी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति रही है कि विकट समय में लोग मानव सेवा के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करते है.

पढ़ेंःकोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग ने दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स

सीनियर सिटीजन सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस आपात काल में सोसाइटी से जुड़े लोगों ने जन सेवा के लिए अपना सहयोग दिया है. अब तक कुल 7 लाख रुपये की राशि पीएम केयर फंड को दी जा चुकी है. वहीं बुजुर्ग लोगों की सेवा के लिए भी सीनियर सिटीजन सोसाइटी अपना काम कर रही है. बता दें कि कोविड 19 से जंग में अजमेर के भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों सहित कई लोगों ने पीएम केयर फंड के लिए करीब 10 करोड़ की राशि दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details