राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झुंझुनू में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म से सेन समाज आक्रोशित, आरोपियों को सख्त सजा की मांग - sen society is angry on rape with small girl in jhunjhunu

अजमेर में संयुक्त सेन समाज क्षोरकार संस्थान के सदस्यों ने झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

United sen society institute agitation, अजमेर में सेन समाज ने किया प्रदर्शन
अजमेर में संयुक्त सेन समाज क्षोरकार संस्थान में नाराजगी

By

Published : Feb 23, 2021, 6:18 PM IST

अजमेर. झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से सेन समाज आहत है. अजमेर में संयुक्त सेन समाज क्षोरकार संस्थान की ओर से घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए सेन समाज के लोगों ने दुष्कर्म पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने और आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है. इस संदर्भ में समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन भी सौंपा है.

अजमेर में संयुक्त सेन समाज क्षोरकार संस्थान में नाराजगी

पढ़ें:RLP के इन विधायकों को गहलोत सरकार ने बड़ी राहत दी है...

अजमेर में संयुक्त सेन समाज क्षोरकार संस्थान ने ज्ञापन के माध्यम से पांच मांगें सरकार के समक्ष रखी है. आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई कर उसे फांसी की सजा दिलवाई जाए. पीड़िता के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा राज्य सरकार दे. पीड़िता के परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही पीड़िता के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए. समाज के लोगों ने निवाई थाने के गांव में 2 वर्ष पूर्व बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद गला घोट कर हत्या करने का उदाहरण देते हुए बताया कि न्यायिक व्यवस्था में ऐसे अपराधियों को नाबालिग के घर आकर उसे बचाया गया है.

समाज की ओर से मांग की गई है कि ऐसे तमाम मामलों में त्वरित न्याय व कठोर सजा के लिए सरकार निगरानी समिति गठित करें जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो. समाज के लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सामाजिक राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को कलंकित करती है. कई सालों से राज्य में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं और इसका मुख्य कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में सजा का खौफ नहीं होना है. झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से संपूर्ण राज्य का सेन समाज आहत और आक्रोशित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details