राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: LDC परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, ये रखी मांग

जयपुर में गुरुवार को कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यर्थियों ने रोस्टर नियम से जिला आवंटन करवाने की मांग के साथ शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व गृह जिलों में ना के बराबर हो गया है. वहीं, गृह जिलों में जनरल और ओबीसी वर्ग को ही सीटें आवंटित कर दी गई हैं.

Jaipur Nesws, एलडीसी परीक्षा 2018
जयपुर में एलडीसी परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 2, 2020, 8:57 PM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए अभ्यर्थियों ने LDC में चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन में धांधली का आरोप लगाया है. इसमें वर्ग विशेष के अभ्यर्थियों को गृह जिलों से 500-600 किलोमीटर की दूरी के जिले आवंटित करने की बात कही गई है.

पढ़ें:प्रदेश से रूठा मानसून, लेकिन जून में हुई औसत से ज्यादा बारिश...अब मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

अभ्यर्थियों का आरोप है कि एलडीसी परीक्षा 2018 में बहुत बड़ी धांधली हुई है. उसकी वजह ये है कि एससी-एसटी अभ्यर्थियों को रोस्टर प्रणाली के अनुसार जिला आवंटित नहीं किये गए हैं, जिससे आरक्षित वर्ग के एससी-एसटी अभ्यर्थियों को उनके गृह जिलों से 600 किलोमीटर की दूर के जिले (जैसे- जालोर, बाड़मेर, सिरोही और झालावाड़) आवंटित किए गए हैं. इससे अभ्यर्थियों के गृह जिलों में आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व ना के बराबर हो गया है. वहीं, गृह जिलों में जनरल और ओबीसी वर्ग को ही सीटें आवंटित कर दी गई हैं.

पढ़ें:जुलाई अंत तक होगा राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार: रघुवीर सिंह मीणा

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में कार्मिक विभाग द्वारा जिन अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग आवंटित हुआ था, उनको 27 जून को शिक्षा विभाग द्वारा जिला आवंटन की सूची जारी की गई थी. इस सूची में राजस्थान अधिनस्थ मंत्रालय कर्मचारी सेवा नियम 1999 के नियम 28 (4) का उल्लंघन कर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को रोस्टर प्रणाली से जिला आवंटित नहीं किए गए. इसको लेकर अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने न्याय की उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details