अजमेर. जिले में एक बेगुनाह बुजुर्ग की मौत का इंसाफ कोतवाली पुलिस एक महीने बाद भी नहीं दिला पाई. बुजुर्ग की मौत का जिम्मेदार आरोपी आज भी खुले आम घूम रहा है. लेकिन, पुलिस के रिकॉर्ड में आज भी वो फरार है. वहीं, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गुस्साए युवक के तमाचे ने बुजुर्ग की जान ले ली.
अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाथी भाटा इलाके में गौतम स्कूल वाली गली में 23 अक्टूबर को एक युवक ने बुजुर्ग को इतना जोर से तमाचा मारा की बुजुर्ग गश खाकर जमीन पर गिरा और उसका सर जमीन से टकरा गया. वहीं, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी के पीछे खड़ा बुजुर्ग स्कूटी सवार युवक से स्कूटी थोड़ा आगे लेने के लिए कह रहा है. दरअसल, बुजुर्ग स्कूटी की वजह से दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा था.
पढ़ें- अजमेरः बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
वहीं, बुजुर्ग का सिर्फ इतना सा कहना स्कूटी सवार युवक को नागवार लगा और उसने स्कूटी से उतरकर सीधे पूरी ताकत से बुजुर्ग के तमाचा रख दिया. जोरदार तमाचे की वजह से बुजुर्ग गश खाकर जमीन पर गिर गया और उसका सर जमीन से टकरा गया. इस घटना के बाद बहुत देर तक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा. लोगों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को जेएलएन अस्पताल भर्ती करवाया. उधर, बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. जहां दीवाली से ठीक एक दिन पहले 26 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.