राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बुजुर्ग की मौत का सचः सीसीटीवी फुटेज में देखिए कैसे रेलकर्मी के तमाचे ने ली बुजुर्ग की जान, घटना के एक माह बाद भी पुलिस को नहीं मिल रहा आरोपी - Ajmer News

अजमेर में एक बेगुनाह बुजुर्ग की मौत का इंसाफ कोतवाली पुलिस एक महीने बाद भी नहीं दिला पाई. बुजुर्ग की मौत का जिम्मेदार आरोपी आज भी खुले आम घूम रहा है. लेकिन, पुलिस के रिकॉर्ड में आज भी वो फरार है. वहीं, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गुस्साए युवक के तमाचे ने बुजुर्ग की जान ले ली.

अजमेर पुलिस न्यूज , Elderly death in Ajmer

By

Published : Nov 25, 2019, 10:34 PM IST

अजमेर. जिले में एक बेगुनाह बुजुर्ग की मौत का इंसाफ कोतवाली पुलिस एक महीने बाद भी नहीं दिला पाई. बुजुर्ग की मौत का जिम्मेदार आरोपी आज भी खुले आम घूम रहा है. लेकिन, पुलिस के रिकॉर्ड में आज भी वो फरार है. वहीं, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गुस्साए युवक के तमाचे ने बुजुर्ग की जान ले ली.

सीसीटीवी फुटेज में देखिए कैसे रेलकर्मी के तमाचे ने ली बुजुर्ग की जान

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाथी भाटा इलाके में गौतम स्कूल वाली गली में 23 अक्टूबर को एक युवक ने बुजुर्ग को इतना जोर से तमाचा मारा की बुजुर्ग गश खाकर जमीन पर गिरा और उसका सर जमीन से टकरा गया. वहीं, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी के पीछे खड़ा बुजुर्ग स्कूटी सवार युवक से स्कूटी थोड़ा आगे लेने के लिए कह रहा है. दरअसल, बुजुर्ग स्कूटी की वजह से दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा था.

पढ़ें- अजमेरः बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

वहीं, बुजुर्ग का सिर्फ इतना सा कहना स्कूटी सवार युवक को नागवार लगा और उसने स्कूटी से उतरकर सीधे पूरी ताकत से बुजुर्ग के तमाचा रख दिया. जोरदार तमाचे की वजह से बुजुर्ग गश खाकर जमीन पर गिर गया और उसका सर जमीन से टकरा गया. इस घटना के बाद बहुत देर तक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा. लोगों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को जेएलएन अस्पताल भर्ती करवाया. उधर, बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. जहां दीवाली से ठीक एक दिन पहले 26 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.

दीपावली पर सभी खुशियां मना रहे थे, तब बुजुर्ग को खो देने का शोक उनका परिवार मना रहा था. बुजुर्ग की मौत को एक महीना बीत चुका है लेकिन अफसोस इस बात का है कि उसकी मौत के जिम्मेदार आज भी खुलेआम घूम रहा है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को एक माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई.

पढ़ें- बूंदी: घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मृतक 60 वर्षीय हाथी भाटा क्षेत्र निवासी ओम प्रकाश वैष्णव था. घटना के दिन बुजुर्ग ओम प्रकाश दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. उसे नहीं पता था कि स्कूटी पर सवार लोको कारखाने में रेलवे कर्मचारी सुरेश पवार का विवाद दुकानदार से चल रहा था. बुजुर्ग ने सहजी स्कूटी सवार को स्कूटी आगे रखने के लिए कहा था. लेकिन स्कूटी सवार रेलवे कर्मी सुरेश पवार के दिमाग में दुकानदार से चल रहे विवाद को लेकर गुस्सा था जो उसने बुजुर्ग पर उतार दिया.

कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी सुरेश पवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं, सूत्रों की मानें तो आरोपी रेलकर्मी घटना के दिन भी ऑन ड्यूटी था. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद भी वह ड्यूटी पर कई दिनों तक जाता रहा. हैरत की बात यह है कि पुलिस को ऑन ड्यूटी गैर इरादतन हत्या का आरोपी मिल नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details