अजमेर. केंद्रीय कारागार जेल (Ajmer Central Jail) में मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामग्री मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सिविल लाइंस थाने के एएसआई चांद सिंह ने बताया कि जेल में शुक्रवार को जेल प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन (Search Operation In Ajmer Central Jail) चलाया गया. इस दौरान जेल में वार्ड नंबर 10 और 13 की दीवार के शौचालय के ऊपर एवं पानी की टंकी के नीचे 3 मोबाइल, हीटर की स्प्रिंग के तार के टुकड़े मिले.
जेल स्टाफ की ओर से अज्ञात कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मोबाइल की भी जांच की जा रही है. एक सप्ताह के भीतर चौथी बार सर्च ऑपरेशन (Search Operation In Ajmer Central Jail) चला. अब तक कुल 24 मोबाइल, सिम कार्ड, एवं ऐसेसीरीज बरामद किया गया है.
पढ़ें- अजमेर सेंट्रल जेल में हार्डकोर अपराधी के पास मिला था मोबाइल, आज कोर्ट में किया गया पेश