राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Security Lapse in Ajmer Central Jail : जेल सुरक्षा में बड़ी चूक, सर्च अभियान में मिले 34 मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री - Crime in rajasthan

अजमेर सेन्ट्रल जेल में पुलिस कार्रवाई के दौरान 34 मोबाइल और कई प्रतिबंधित सामान अब तक मिल चुके हैं. पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार सर्च अभियान (Search Operation In Ajmer Central Jail) चला रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस अब तक 7 बार सर्च कर चुकी है.

Security Lapse In Ajmer Central Jail
अजमेर सेन्ट्रल जेल

By

Published : Dec 8, 2021, 2:10 PM IST

अजमेर. केंद्रीय कारागार जेल (Ajmer Central Jail) में मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामग्री मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जेल प्रशासन की ओर से अब तक 7 बार सर्च किया जा चुका है. जिसमें 34 मोबाइल सिम कार्ड और एसेसिरिज बरामद हुए हैं.

जेल में लगातार मिल रही प्रतिबंधित सामग्री :केंद्रीय कारागार जेल में सुरक्षा में सेंध (Security Breach In Central Jail) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से की जा रही सर्च में मोबाइल, डाटा केबल, सिम कार्ड, चार्जर सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री जेल के भीतर से बरामद हो रही है. जाहिर है, इतनी सुरक्षा के बावजूद कैदी जेल में मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री जेल में ले जाने में कामयाब होते रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Ajmer Central Jail: सुरक्षा को चुनौती दे रहे कैदी, मोबाइल सहित मिले अन्य प्रतिबंधित सामान

यह भी पढ़ें - मोबाइल बैंकिंग एप से ठगी : पेमेंट सक्सेसफुली का स्क्रीन शॉट दिखाकर करता था ठगी..इलाहबाद का युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

मामले की जांच में जुटी पुलिस...

ऐसे में संदेह सेंट्रल जेल में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर जाता है. कि इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जेल में मिलना (Banned Material Found In Jail) इनकी शय के बिना ये मुमकिन नहीं हो सकता.

जेल सुरक्षा में बड़ी चूक...

हालांकि, अभी तक किसी कैदी या संदिग्ध कर्मी का नाम सामने नहीं आया है. संबंधित सिविल लाइंस थाने में 6 से भी ज्यादा मुकदमे जेल प्रशासन दर्ज करवा चुका है. जेल प्रशासन की ओर से करवाए गए मुकदमे में जेल स्टाफ ने बरामद मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पुलिस को सौंपी है. पुलिस प्रत्येक बरामद मोबाइल से जानने का प्रयास कर रही है कि यह मोबाइल किसके हैं और उनसे किन लोगों से संपर्क किया गया है. सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details